Advertisement

Updated December 20th, 2018 at 20:33 IST

प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर किया तीखा प्रहार, कहा- ''चोर मचाए शोर''

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर​​​​​​​ ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस पर हमला करते हुए जावड़ेकर​​​​​​​ ने कांग्रेस घोटालों से लिप्त पार्टी बताया.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस पर हमला करते हुए जावड़ेकर​​​​​​​ ने कांग्रेस घोटालों से लिप्त पार्टी बताया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को चोर करार देते हुए कहा कि एक-एक घोटाले उजागर हो रहे हैं तो वो शोर कर रहे हैं. वो कहते हैं न ''चोर मचाए शोर''

प्रकाश जावड़ेकर​​​​​​​ ने बोला, ''VVIP हेलीकॉप्टर स्कैम, जैसे कि आपको पता है उसके एक आरोपी क्रिश्चियन मिशेल जिसको मिशेल अंकल कहते हैं कुछ लोग उनको दुबई से प्रत्यार्पण करके भारत में लाया गया. अभी सीबीआई की जांच चली. जो रिपोर्ट आई है वो चौंकाने वाली है., कि पहले तो सीबीआई को उन्होंने 14 दिन में बिल्कुल कोऑपरेट नहीं किया. क्योंकि उनको पहले ही दिन कांग्रेस के वकील के द्वारा उनको ट्यूशन मिली थी. उनका ट्यूशन क्लास हुआ था कि भारतीय जांच एजेंसी को कैसे कोऑपरेट नहीं करना है.''

उन्होंने कहा, ''अभी इंटरनल ऑडिट ऑफ अगस्ता में साबित हो गया है कि 236 करोड़ का घोटाला है. बार-बार लोग कहते हैं. कि ये त्यागी फैमिली को दिया है. लेकिन त्यागी फैमिली ये अलग डायरी में उल्लेख है. मिशेल की नहीं है. जो रिश्वत दी गई वो दो कोने से दी गई. ये गेरोसा और हैशके है. जो जांच चल रही है उसमें त्यागी ब्रदर्स का मुद्दा है. और जो मिशेल का है उसमें द फैमिली लिखा है उसका भी खुलासा होगा ऐसा हमें भरोसा है.''

जावड़ेकर​​​​​​​ ने कहा कि 300 बार मिशेल पिछले 10-15 साल में भारत आया. 300 बार... और भारत आकर उनको फाइल मूवमेंट बिल्कुल मालूम होती थी. कैसे चल रही है, कहां कागज जा रहा है. क्या-क्या है.

उन्होंने बोला, ''दूसरी बात ये सामने आ रही है कि क्लासिफाई डॉक्यूमेंट जो है वो मिशेल द्वारा बाहर भेजा गया है. औ जो पत्र में पत्राचार है. जिसमें कहा है कि वो UPA कैबिनेट में शामिल थे. इसकी जानकारी इसलिए है क्योंकि इसका मुद्दा पर्लियामेंट में मैंने ही उठाया था.''

''कांग्रेस ने सभी जगह घोटाला किया है, पृथ्वी, गगन, जल, अग्नी और वायु ये पांच तत्व है. ये हर जगह कैसे पैसे खाए इसका भी हमने उजागर किया कि जमीन पर CWG घोटाला हो, डिफेंस लाइन घोटाला हो. जल में सबमरीन और अनेक घोटाला हो, पावक में मतलब पाताल में कोल घोटाला हो. गगन में देवासांत्रिक घोटाला हो, समीरा में 2G घोटाला हो... तो पांचों तत्वों को कांग्रेस ने लूटा है.''

जावड़ेकर​​​​​​​ बोले, ''एक बहुत खास बात है कि हर बार जब कांग्रेस सरकार में घोटाला हुआ तब-तब उसका खुलासा विदेशों में हुआ. बोफोर्स घोटाले की जांच यहां नहीं शुरू हुआ स्वीडन के एक रेडियो ने उसकी जांच दी. रॉल्स रॉयस इंजन का घोटाला हुआ उसकी ब्रिटिश सरकार ने जांच शुरू की. और VVIP घोटाले की चर्चा इटली में शुरू हुई पहले भारत में नहीं हुई. कांग्रेस बिल्कुल इस घोटालों में लिप्त थी. और इसलिए हम कांग्रेस से बार बार पूछते हैं कि ''द फैमिली'' कौन है? जिसका जवाब आज तक कांग्रेस ने नहीं दिया.''

इसे भी पढ़ें- अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: एके. जोसेफ के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता के बेटे विष्णु शंकर और श्रीराम परक्कट करेंगें मिशेल की पैरवी

''ये बहुत चिंता का विषय है देश के लिए कि इस तरह से जानकारी बाहर आ रही है. मुझे विश्वास है कि आखिर जांच एजेंसियां गोटाले का पर्दाफाश करेगी. लेकिन तब तक देश के सामने कांग्रेस का ये रूप आना जरूरी है. क्योंकि कांग्रेस एक पूरी तरह से घोटाले में लिप्त पार्टी है. और अब एक-एक घोटाले उजागर हो रहे हैं. इस लिए उनकी बेचैनी बढ़ी है. इसलिए हम पर आरोप लगा रहे हैं. इस लिए वो ज्यादा शोर मचा रहे हैं. जैसे कहते हैं कि ''चोर मचाए शोर'' वैसी कथनी और करनी आज कांग्रेस की दिख रही है. ''

Advertisement

Published December 20th, 2018 at 20:18 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo