Advertisement

Updated January 9th, 2019 at 16:33 IST

उद्धव ठाकरे का BJP पर तंज, ''मंदिर वहीं बनाएंगे.. लेकिन तारीख नहीं बताएंगे''

उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तीखा वार करते हुए कहा है कि ये लोग सिर्फ बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन असलियत कुछ और ही है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

महाराष्ट्र की सियासत में शिवसेना और बीजेपी का रिश्ता उस मोड पर पहुंच गया हैं जहां से फिर एक साथ आना बेहद मुश्किल है. फडणवीस सरकार के पांच साल खत्म होने के साथ शिवसेना ने राज्य और केंद्र सरकार के नीतियों पर हमले तेज़ कर दिए हैं. शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जोरदार जुबानी हमला किया है.

ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तीखा वार करते हुए कहा है कि ये लोग सिर्फ बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन असलियत कुछ और ही है.

उद्धव ठाकरे ने इस दौरान बीजेपी पर झूठे वादे करके वोट लेने का आरोप मढ़ते हुए कहा कि बाल ठाकरे जी ने कहा था हम लोग कभी झूठे वादे कर के वोट नहीं मांगते हैं.

राम के नाम पर सियासी महकमे का पारा आज कल खुद-ब-खुद गरम हो जाता है. भारतीय जनता पार्टी के लिए राम मंदिर का मुद्दा हमेशा से काफी अहम रहा है. शिवसेना भी इस मसले पर हमेशा फ्रंटफुट पर रहती आई है. इस बीच राम मंदिर को लेकर भी ठाकरे ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. 

ठाकरे ने कहा कि मैं अगर राम मंदिर की बात करूं तो ये मसला किसी एक राज्य का मामला नहीं है. बीजेपी पर तंज कसते हुए ठाकरे ने कहा हम राम मंदिर को लेकर जुमला स्वीकार नहीं करेंगे.

राम मंदिर के मसले को लेकर बीजेपी पर ज़हर उगलने का सिलसिला यहीं नहीं थमा. तीखा हमला करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ''कसम राम की खाते हैं,.. मंदिर वहीं बनाएंगे.. लेकिन तारीख नहीं बताएंगे.''

गौरतलब है कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. राम मंदिर का मसला इस चुनाव में काफी अहम माना जा रहा है. ऐसे में शिवसेना एक भी मौका छोड़ना नहीं चाहती है. शिवसेना प्रमुख ने किसानों को लेकर भी सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

इसे भी पढ़ें - CM देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर किया तीखा प्रहार, ''करारा जवाब मिलेगा''

उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक बड़ा फ्रॉड है. कृपया सिर्फ वादे करना बंद कर दीजिए और जो प्रॉमिस किया उसके लिए काम कीजिए. अगर आप सच में किसानों का कर्जमाफ करना चाहते हैं तो उन्हें अभी तक पैसे क्यों नहीं मिले हैं. किसानों को बेवकूफ बनाना बंद कीजिए. आपके लिए भले ''देश बदल रहा है'' लेकिन देशवासियों की सोच यही है.''

ये कोई पहली दफा नहीं है जब ठाकरे ने NDA में अपनी साथी दल बीजेपी पर ऐसा हमला किया है. हाल ही में पंढरपूर में शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अबतक का सबसे बड़ा जुबानी हमला करते हुए कहा था कि “चौकीदार ही चोर हैं”.

Advertisement

Published January 9th, 2019 at 16:23 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo