Advertisement

Updated January 26th, 2021 at 12:44 IST

TMC ने नदिया इकाई के उपाध्यक्ष पार्थ चटर्जी को किया निष्कासित, लगाया ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ का आरोप

तृणमूल कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी को टीएमसी की नदिया इकाई के उपाध्यक्ष पद से निष्कासित कर दिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

पश्चिम बंगाल की सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी के खिलाफ अचानक कदम बढ़ाते हुए, उन्हें सोमवार को टीएमसी की नदिया इकाई के उपाध्यक्ष पद से निष्कासित कर दिया है। जिला अध्यक्ष महुआ मोइत्रा ने चटर्जी को एक पत्र जारी कर ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों और दूसरों को ऐसा करने के लिए उकसाने’ का आरोप लगाया है।

टीएमसी के भीतर असंतोष

2019 के आम चुनाव में 42 में से 18 लोकसभा क्षेत्रों में बीजेपी की जीत के बाद, जेपी नड्डा के नेतृत्व वाली पार्टी में टीएमसी नेताओं का पलायन कई गुना बढ़ गया है। मिसाल के तौर पर, पूर्व विधायक शुभेंदु अधिकारी, सिलभद्र दत्ता, तापसी मोंडल, अशोक डिंडा, सुदीप मुखर्जी, सैकत पांजा, दीपाली विश्वास, सुकरा कुंडा, श्यामपदा मुखर्जी, बिस्वजीत कुंडू और बानसरी मैती और टीएमसी सांसद सुनील मोंडल 19 दिसंबर, 2020 को मिदनापुर में एक रैली में मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए। 

फिर टीएमसी से शांतिपुर के विधायक अरिंदम भट्टाचार्य बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए। संयोग से, अरिंदम भट्टाचार्य ने कांग्रेस के टिकट पर 2016 का विधानसभा चुनाव लड़ा था और टीएमसी नेता अजॉय डे को हराया था।

इस बीच, भगवा पार्टी बंगाल में कड़ी लड़ाई के लिए कमर कस रही है - जिसका लक्ष्य 200 से अधिक सीटें हासिल करना है। 294 सीटों वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई 2021 में होंगे। वर्तमान में तृणमूल के पास 222 सीटें हैं। हालांकि, बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में राज्य में 42 सीटों में से 18 सीटें जीतकर राज्य में प्रमुख विपक्षी दल के रूप में खुद को स्थापित किया है। 

ये भी पढ़ेंः ममता के समर्थन में उतरी TMC सांसद नुसरत जहां, बोलीं- 'राम का नाम गले लगा के बोले न कि गला दबा के'

ये भी पढ़ेंः मुझ पर भ्रष्टाचार का आरोप साबित हुए, तो चौराहे पर लगा लूंगा फांसी : ममता बनर्जी के भतीजे बोले

Advertisement

Published January 26th, 2021 at 12:24 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Ravichandran Ashwin
5 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo