Advertisement

Updated August 13th, 2022 at 20:48 IST

सीएम योगी के मिली जान से मारने की धमकी; एक्शन में यूपी पुलिस ने दर्ज की FIR

सीएम योगी और भारतीय किसान मंच के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को ये धमकी राज्य में बूचड़खानों को बंद करने के संबंध में सलमान सिद्दीकी ने दी है।

Reported by: Kanak Kumari
(PC: ANI)
(PC: ANI) | Image:self
Advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और भारतीय किसान मंच के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को मिली धमकी के बाद यूपी पुलिस एक्शन में आ गई है। सीएम योगी और भारतीय किसान मंच के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को ये धमकी राज्य में बूचड़खानों को बंद करने के संबंध में सलमान सिद्दीकी ने दी है। इस पूरे मामले में आलमबाग पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इसे भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga: बद्रीनाथ में ITBP के जवान और तीर्थयात्रियों ने तिरंगा यात्रा में लिया हिस्सा

चिट्ठी में सिद्दीकी ने लिखा कि सीएम योगी की सरकार में तिवारी जैसे लोग गोरक्षा, और गौशाला में बहुत अधिक लिप्त रहे हैं, और उन्हें अपने तरीके से सुधार करने या 'गंभीर नतीजों' का सामना करने की चेतावनी दी है।

चिट्ठी में लिखा गया, 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास सेक्योरिटी कवर है नहीं तो उन्हें बहुत पहले उड़ा दिया जाता। अपने तरीके सुधार लो वरना आप अपनी जान गंवा दोगे। उदाहरण के लिए, कमलेश तिवारी और रंजीत बच्चन को लें- दोनों लखनऊ के थे, अब वो कहां हैं ये तुम भी जानते हो। इसलिए मैं तुमसे कह रहा हूं, अपने तरीके सुधारो, वरना तुम बहुत जल्द उनके साथ हो जाओगे।

हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर, 2019 को लखनऊ के खुर्शीदबाग इलाके में उनके आवास पर हत्या कर दी गई थी। इसी तरह, 2 फरवरी, 2020 को विश्व हिंदू महासभा के संस्थापक रंजीत बच्चन की लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधानमंडल परिसर से कुछ मीटर की दूरी पर, जब वह सुबह की सैर पर निकले थे, गोली मारकर हत्या कर दी गई।

धमकी भरी चिट्ठी में कमलेश तिवारी और रंजीत बच्चन की तस्वीरें थीं, जिसके बाद योगी आदित्यनाथ और देवेंद्र तिवारी थे। तिवारी और बच्चन की तस्वीरों पर टिक के निशान थे जबकि देवेंद्र और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों में क्रॉस के निशान थे। खत में लिखा है, "कमलेश तिवारी, रंजीत बच्चन के बाद इन दोनों की बारी है।"

इसे भी पढ़ें: चिराग को LJP चीफ पद से हटाने के बाद पशुपति पारस को करना पड़ा विरोध का सामना; तीन सांसद जा सकते JDU के साथ​​​​​​​

इसे भी पढ़ें: Punjab: सीएम भगवंत मान ने 'एक विधायक एक पेंशन' अधिनियम किया लागू; 19.53 करोड़ रुपये टैक्स बचाने की उम्मीद जताई​​​​​​​

Advertisement

Published August 13th, 2022 at 20:48 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo