Advertisement

Updated September 5th, 2021 at 12:12 IST

यूपी में सियासी लड़ाई फिर 'सांड़' पर आई; अखिलेश ने बोला गोरखपुर में सांड़ों की लड़ाई को लेकर CM योगी पर हमला

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अब महज कुछ ही महीनों का वक्त बचा है और सूबे की बढ़ती सियासी सरगर्मी के साथ साथ राजनीतिक दलों के रंग ढंग बदलने लगे हैं।

Reported by: Dalchand Kumar
PIC Credit- Twitter@YadavAkhilesh/PTI
PIC Credit- Twitter@YadavAkhilesh/PTI | Image:self
Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अब महज कुछ ही महीनों का वक्त बचा है। सूबे की बढ़ती सियासी सरगर्मी के साथ-साथ राजनीतिक दलों के रंग ढंग बदलने लगे हैं तो नए नए मुद्दों के साथ नए तेवर भी नजर आ रहे हैं। लेकिन चुनावी माहौल में वोटों की लड़ाई फिर सांड़ पर आ गई है। यूपी में चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सांड़ों के मसले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। 

यह भी पढ़ें: बंगाल उपचुनाव: TMC मंत्री फिरहाद हकीम ने भवानीपुर में दीवारों को किया पेंट, लिखा- 'Abar Khela Hobe!

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को गोरखपुर में बीच बाजार लड़ रहे दो सांड़ों का एक वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है। अखिलेश ने सांडों की इस लड़ाई के लिए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। अखिलेश यादव ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'गोरखपुर में अपना रंग दिखा रही है कुसंगति, अब तो चौपयों ने भी अपना ली ठोंको नीति! सांडों के आतंक से उत्तर प्रदेश के शहरों-गांवों में निरंतर दुर्घटनाएं-दिक्कतें हो रही हैं और व्यापारियों व ग्रामीणों का नुकसान हो रहा है। जनता को अपने हाल पर छोड़कर भाजपा सरकार गायब है।'

इससे पहले लोकसभा चुनावों के वक्त भी उत्तर प्रदेश की सियासत में सांड़ों ने एंट्री मारी थी। सांड़ों को लेकर विपक्ष और सत्तापक्ष आमने सामने आ गया था। दरअसल, उस वक्त भी 'सांड़ पर सियासत' की शुरुआत अखिलेश यादव की रैली से ही हुई थी। अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव के समय कन्नौज में रैली कर रहे थे, जहां एक सांड़ घुस आया था। इसको लेकर अखिलेश ने भरी सभा में सांड़ की एंट्री पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी पर आवारा पशुओं का हवाला देकर जमकर तंज कसा था।

यह भी पढ़ें: भाजपा महिला मोर्चा की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत आज से, सोमवार को समापन करेंगे योग

'सांड़' पर सियासत उस समय और तेज हो गई थी जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में भी एक सांड़ घुस गया था, जिस पर अखिलेश समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने चुटकी ली थी। यहां तक की सांड़ को नेताओं ने चुनावी मुद्दा तक बना लिया था। बहरहाल अब एक बार फिर सांड़ों को लेकर ताजा आरोप ऐसे समय में आए हैं, जब राजनीतिक दल राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं।

Advertisement

Published September 5th, 2021 at 12:07 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo