Advertisement

Updated September 8th, 2018 at 11:22 IST

वो अहम मुद्दे, जिनके बलबूते BJP मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के सपना देख रही है...

लेकिन मध्यप्रदेश के चुनाव अपने में काफी अलग माने जा रहे हैं, बीजेपी के सबसे मजबूत किले माने जाने वाला राज्य में  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पास अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइल माने जाने वाले चुनाव की बिसात मध्यप्रदेश, राज्यस्थान और छत्तीसगढ़ में बिछ चुकी है. इन तीनों राज्य में वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, साथ ही मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में बीजेपी पिछले 15 सालों से सत्ता का स्वाद चख रही है. लिहाजा पार्टी को इन राज्यों में सत्ताविरोधी लहर से भी दो- चार होना पड़ सकता है.

लेकिन मध्यप्रदेश के चुनाव अपने में काफी अलग माने जा रहे हैं, बीजेपी के सबसे मजबूत किले माने जाने वाला राज्य में  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पास अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है. तो आइए जानते हैं वो कौन से अहम मुद्दे हैं, जिसके बलबूते बीजेपी सत्ता में वापसी करने की दावे कर रही है.   

शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में मजदूरों और गरीब परिवारों के लिए एक महत्वाकांक्षी बकाया बिजली बिल छूट योजना और सब्सिडी वाली मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना की शुरूआत है. 5 करोड़ रुपये की मजबूत मतदान आबादी में से 2 करोड़ से ज्यादा लोग इस योजना के तहत पंजीकृत हैं. इस योजना के तहत, ₹ 2800 करोड़ बिजली बिलों को पहले से ही माफ कर दिया गया है.

हाल ही में कल्याणकारी योजना 'मुख्य मंत्री जन कल्याण योजना' जन्म से मृत्यु तक गरीबों की जरूरतों का ख्याल रखती है. गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पहले और प्रसव के बाद 16,000 की आर्थिक सहायता मिलेगी. रिवार के मुखिया की मौत पर 4 लाख का मुआवजा देगी. 


शिवराज सरकार का 'विकास'

2003 से पहले मध्यप्रदेश की छवि कथित 'बीमारू राज्य' के रूप में जानी जाती थी. इसके चलते दिग्विजय सिंह नीत कांग्रेस सरकार को 2003 के विधानसभा चुनाव में जनता ने खारिज कर दिया और बीजेपी को राज्य में सरकार चलाने का अवसर दिया. जानकार मानते हैं कि कई मामलों में बीजेपी सरकार ने पिछली सरकार के मुकाबले अच्छा काम किया, जिसके चलते राज्य की जनता ने लगातार तीन बार उन्हें सत्ता का स्वाद चखने दिया.

पिछले दिनों एक अखबार को दिए गए इटरव्यू में शिवराज सिंह ने कहा था कि मेरा काम ही मेरे को दोबारा सरकार में आने में मदद करेगा..

'मोदी लहर' पर सवार बीजेपी...

नरेंद्र मोदी सिर्फ देश प्रधानमंत्री नहीं हैं, वो बीजेपी के स्टार प्रचारक भी हैं. बीजेपी इस बात को अच्छी तरह से जानती है कि नरेंद्र मोदी की 'लोकप्रियता' अन्य बीजेपी नेताओं के मुकाबले कहीं ज्यादा है शायद इसलिए पार्टी निकाय चुनाव से लेकर  लोकसभा चुनाव में मोदी की 'लोकप्रियता' का भरपूर इस्तेमाल करती है.

इसमें कोई दोराय नहीं है प्रदेश में होने वाले आगमी विधानसभा चुनाव में वो बीजेपी का प्रचार नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे.  

Advertisement

Published September 8th, 2018 at 11:22 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo