Advertisement

Updated November 9th, 2018 at 21:27 IST

बीजेपी पर बरसे चंद्रबाबू नायडू, कहा- हम सभी लोगों को एकजुटहोनाहोगा

TDP नेता चंद्रबाबू नायडू इन दिनों विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हुए हैं. इसी सिलसिले में शुक्रवार को उन्होंने DMK नेता एमके स्टालिन से मुलाकात की.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

TDP नेता चंद्रबाबू नायडू इन दिनों विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हुए हैं. इसी सिलसिले में शुक्रवार को उन्होंने DMK नेता एमके स्टालिन से मुलाकात की. बता दें, इस मुलाकात के बाद दोनों ही नेताओं ने मीडिया को संबोधित किया. मीडिया से बात करते हुए एमके स्टालिन ने कहा, 'वर्तमान सरकार देश की सभी एजेंसियों को प्रभावित कर रही है. अपने राजनीतिक फायदे के लिए ये सरकार इनकम टैक्स, CBI एवं अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट होकर बीजेपी को सत्ता से बाहर करना चाहिए. मेरा नायडू जी को पूरा समर्थन है.'

नायडू का बीजेपी पर तीखा वार-

इसके साथ ही चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'लोकतंत्र खतरे में है.. देश खतरे में है.. हम सभी को बीजेपी के खिलाफ एक होकर लड़ाई लड़नी है' वहीं चंद्रबाबू नायडू ने नोटबंदी को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि काला धन आज सफेद हो गया है. उन्होंने कहा, 'NPA दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. किसानों की स्थिति खराब है. ''

चंद्रबाबू नायडू बोले, 'मैं एक बार फिर से ममता बनर्जी से मुलाकात करूंगा. मतभेत होने के कारण भी मैं राहुल जी से मुलाकात करूंगा. हम सभी लोगों को एकजुट होना है. हम सबको देश को बचाने के लिए एक होना होगा. हम सब देश को बचाने के लिए एक होना चाहते हैं.'

नायडू ने कहा, 'हमारे DMK के साथ-साथ कांग्रेस के साथ अच्छे संबंध हैं और हम बीजेपी के खिलाफ एक होकर लड़ेंगे. मेरे DMK के दिवंगत नेता करुणानिधि के साथ भी अच्छे संबंध थे और अब ये संबंध स्टालिन के साथ जारी रहेगा.'

इसके साथ ही चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'हम सभी पार्टियों को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं. उसके बाद हम तय करेंगे की इसको आगे कैसे ले जाना है. मैं अभी सबको एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहा हूं वहां से हम इस बात का निर्णय करेंगे की इसको कैसे ले जाएंगे.' बता दें, इससे पहले चंद्रबाबू नायडू ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी से और JDS नेता एचडी देवगौड़ा से भी मुलाकात की थी. 

गौरलतब है कि हाल के दिनों में TDP नेता चंद्रबाबू नायडू ने कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल थे. नायडू लगातार एंटी मोदी दलों को एकजुट करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. उन्होंने दिल्ली में NCP चीफ शरद पवार और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी.

Advertisement

Published November 9th, 2018 at 21:18 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo