Advertisement

Updated November 13th, 2018 at 20:45 IST

महागठबंधन को लेकर मुलाकातों का दौर जारी, नायडू बोले '2019 चुनाव का मैं 'चेहरा' नहीं'

TDP के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने महागठबंधन को लेकर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष एम. के. स्टालिन से मुलाकात की है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक बार फिर से तमाम विपक्षी पार्टियां एकजुट होने की कोशिशों में जुट गई हैं. TDP के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू तमाम विपक्षी दलों के नेताओं से जाकर मिल रहे हैं और एंटी मोदी फ्रंट बनाने की वकालत कर रहे हैं. इसी सिलसिले में नायडू ने शुक्रवार को द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के नेता एम. के. स्टालिन से मुलाकात की है.

इस मुलाकात के दौरान नायडू ने मोदी सरकार के साथ-साथ तमिलनाडु सरकार पर भी जोरदार हमला किया. नायडू ने कहा, 'तमिलनाडु में सरकार कहां है? यहां दिल्ली से रिमोट कंट्रोल के रूप में सरकार चल रही है'

इसी के साथ नायडू ने ये भी ऐलान कर दिया कि कांग्रेस के नेतृत्व में सभी विपक्षी दल एकजुट होकर चुनावी मैदान में जोर आजमाएंगे. सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हैं. पश्चिम बंगाल में ममता जी मजबूत हैं. मैं अपने राज्य में मजबूत हैं. हम सभी विपक्षी पार्टियों को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. देश को बचाने के लिए हम सभी एक साथ आएंगे. 

  • '2019 के लिए मैं चेहरा नहीं हूं'

2019 चुनाव में प्रधानमंत्री के चेहरे पर चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि 'मैं चेहरा नहीं हूं. मैं सिर्फ एक जरिया हूं'

  • 'ममता और राहुल जी से फिर करूंगा मुलाकात'

एम. के. स्टालिन से मुलाकात के बाद नायडू ने कहा कि ''मैं एक बार फिर से ममता बनर्जी जी से मुलाकात करने जा रहा हूं, इसके अलावा दूरियों को मिटाने के लिए मैं राहुल गांधी जी से भी दोबारा मुलाकात करूंगा''

  • 'राहुल गांधी का किया बचाव'

राहुल गांधी का बचाव करते हुए नायडू ने बोला कि राहुल गांधी जी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं. जाहिर है वो पूरे विपक्षी पार्टियों का नेतृत्व कर रहे हैं. इसके लिए मैं उनके साथ खड़ा हूं.

बता दें, गुरूवार को ही चंद्रबाबू नायडू ने JDS नेता एचडी देवगौड़ा और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की थी. इस दौरान नायडू ने कहा था, 'आप लोगों को मसाला चाहिए मैं देश को बचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूं.. हम लोग मीटिंग में ये तय करेंगे की इस पूरे मामले पर आगे कैसे बढ़ना है और कौन होगा प्रधानमंत्री उम्मीदवार. मैंने इस पूरे मामले पर अखिलेश यादव और मायावती से बात की है. 

गौरलतब है कि हाल के दिनों में TDP नेता चंद्रबाबू नायडू ने कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल थे. नायडू लगातार एंटी मोदी दलों को एकजुट करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. उन्होंने दिल्ली में NCP चीफ शरद पवार और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी.

Advertisement

Published November 9th, 2018 at 21:13 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo