Advertisement

Updated December 27th, 2018 at 09:39 IST

एक्टर सिद्धार्थ ने फिल्म "ठाकरे" को बताया "दक्षिण भारत" विरोधी, बोले- नफरत बेचना बंद करो!

अब तमिल और तेलगु जगत के दिग्गज एक्टर सिद्धार्थ ने ट्वीट करके इस बायोपिक को दक्षिण विरोधी फिल्म करार दिया है.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की जिंदगी पर बनी फिल्म "ठाकरे" का ट्रेलर 26 दिसबंर को लॉन्च हो गया है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च होने के साथ ही विवादों में घिर गई. दरअसल खबरों के मुताबिक, केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) ने  केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने बाबरी मस्जिद और दक्षिण भारतीय समुदाय के संबंध में कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई है. बता दें, इस बायोपिक में बाल ठाकरे की भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं.  

अब तमिल और तेलगु जगत के दिग्गज एक्टर सिद्धार्थ ने ट्वीट करके इस बायोपिक को दक्षिण विरोधी फिल्म करार दिया है.

उन्होंने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि फिल्म में नवाजुद्दीन ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं "उठाओ लुंगी, बजाओ पुंगी". जिससे साफ होता कि वो दक्षिण भारतीयों के खिलाफ बोल रहे हैं. एक फिल्म में उस व्यक्ति का महिमामंडन कर रहे हैं जिसने यह कहा! क्या आप इस प्रोपेगेंडा से पैसा बनाने की योजना बना रहे हैं? नफरत बेचना बंद करो! 

वहीं दूसरी तरफ शिवसेना इस फिल्म को लेकर अब आर- पार के मूड में दिखाई दे रही है. 

शिवसेना चित्रपट विभाग के सचिव बाला लोकरे ने सोशल मीडिया के जरिए ये कहा है कि ''ठाकरे'' फिल्म 25 जनवरी को आ रही है. कोई भी फिल्म 25 को आएगी तो चलने नहीं देंगे.

लोकरे से बात करने पर उन्होंने कहा कि हम इस दिन कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे जिस दिन ''ठाकरे'' रिलीज होगी.

ये खुली चेतावनी है. उन फिल्मों के लिए जो आगामी 25 जनवरी को आने वाली हैं. बता दें, झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जिंदगी पर बनी कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका भी 25 जनवरी को ही रिलीज होनी है. ऐसे में ये चेतावनी इनडायरेक्टली तौर पर मणिकर्णिका और उस दिन रिलीज हो रही अन्य फिल्मों के लिए किसी 'धमकी' से कम नहीं है.  

वहीं संजय राउत ने सेंसर बोर्ड की आपत्तियों पर बोलते हुए कहा कि ‘‘ क्या सही है और क्या सही नहीं है, यह कौन तय करेगा? यह बायोपिक है. यह सच्ची कहानी है. बाला साहेब का जीवन खुली किताब है. सेंसर बोर्ड समझेगा. कुछ चीजों को समझने में समय लगता है.’’ 

राउत ने कहा, ‘‘ 50 साल पहले बाला साहेब ने भूमिपुत्रों के बारे में बात की थी और उनका विरोध करने वाले मध्य प्रदेश में भूमिपुत्र नीति चाहते हैं.’’  राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘ प्रतिबंध का कोई सवाल नहीं है. यह ठाकरे है और ठाकरे को कोई प्रतिबंधित नहीं कर सकता है.’’ 

अभिजीत पानसे निर्देशित फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होगी. ठाकरे की जयंती भी 23 जनवरी को ही होती है.

Advertisement

Published December 27th, 2018 at 09:37 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Rohan Bopanna
26 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo