Advertisement

Updated November 24th, 2021 at 22:55 IST

सुब्रमण्यम स्वामी ने की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात, टीएमसी में शामिल होने की अफवाहों को किया खारिज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी से मुलाकात की।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान बुधवार को वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी से मुलाकात की। टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के दिल्ली आवास पर हुई बैठक के बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगाई जाने लगी कि भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) टीएमसी में शामिल होने वाले हैं। हालांकि बीजेपी नेता ने इन आरोपों को एक सिरे से नकार दिया है। बता दें कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की जानकारी तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo पर फोटो शेयर करके दी है।

बता दें कि हाल ही में सुब्रमण्यम स्वामी को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति से हटा दिया गया था। इसके बाद उन्होंने कई अवसरों पर उन्होंने ममता बनर्जी और टीएमसी की सराहना की है। 

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि 'मैं पहले से ही उनके (ममता) साथ था। मुझे पार्टी में शामिल होने की कोई जरूरत नहीं है।'

ये बैठक ममता बनर्जी की दिल्ली यात्रा के एक हिस्से के रूप में हुई है। वो 22 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचीं और 25 नवंबर को अपनी यात्रा का समापन करेंगी।

ममता बनर्जी ने की पीएम मोदी से मुलाकात 

वहीं आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि 'मैंने पीएम मोदी से बीएसएफ के बारे में चर्चा की। बीएसएफ हमारा दुश्मन नहीं है। मैं सभी एजेंसियों की इज्जत करती हूं लेकिन कानून-व्यवस्था जो राज्य का विषय है इससे उसमें टकराव होता है।' 

ममता बनर्जी ने बताया कि 'मैंने उनसे (पीएम मोदी) कहा कि संघीय ढांचे को बेवजह छेड़ना ठीक नहीं है, इसके बारे में आप चर्चा करो और बीएसएफ के कानून को वापस लीजिए।

इसे भी पढ़ें: यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, बागी विधायक अदिति सिंह ने थामा भाजपा का दामन

गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने बीएसएफ के क्षेत्र को बढ़ाकर 50 किलोमीटर तक कर दिया था। केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ ममता सरकार ने विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया था। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने SFJ नेता के भाई का Genco प्रमुख के रूप में चयन का किया समर्थन, बताया उन्हें 'पार्टी का वफादार'

Advertisement

Published November 24th, 2021 at 22:55 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo