Advertisement

Updated January 18th, 2019 at 19:33 IST

कमलनाथ ने कहा - शिवराज के पास बचा क्या है ? मामा ने दिया करारा जवाब..

मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच पहले चिट्ठी और अब ट्वीटर पर बयानबाजी का दौर जारी है .

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

मध्यप्रदेश के नए नवले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पद संभालते ही ताव में आ गए हैं. कमलनाथ ने एक दिन पहले शिवराज सिंह को कहा था कि विपक्ष में रहकर अब आरोप लगाने के अलावा बचा क्या है. इस पर शिवराज सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर करारा जवाब दिया. 

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीटर कर कहा, ''कमलनाथ जी ने आज मीडिया से कहा के शिवराज के पास बचा क्या है? 

“सब कुछ बचा है, जनता का प्यार, जनता का मेरे ऊपर विश्वास, जनता की सेवा का भाव, व अन्याय के खिलाफ संघर्ष का जज़्बा बचा है। पद तो आते जाते रहते है लेकिन जनता के लिए अंतिम सांस तक जीने का संकल्प बचा है . ”

इतना ही नहीं शिवराज ने कमलनाथ सरकार को घेरते हुए एक और ट्वीट कर पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अकाश देने के फैसेल पर भई सवाल उठाए है . उन्होंन लिखा कि थोथा चना , बाजे घना .. कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क फिर उजागर . पहले पुलिसकर्मियों को एक दिन का साप्ताहिक अवकाश देकर ढोल पीटा और अब फिर से वैसी ही व्यवस्था है. इसके पहले गुरुवार को शिवराज सिंह ने सीएम कमलनाथ को चिट्ठी लिखकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे.


पूर्व सीएम ने कमलनाथ सरकार को किसान कर्जमाफी को लेकर दिए बयान पर भी आड़े हाथों लिया था. कमलनाथ ने अपनी सरकार की एक महीने की उपलब्धि को सबस् ज्यादा सुकुनभरा बताया है. इसके जवाब में शिवराज सिंह ने सीएम और कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि किसानों की कर्जमाफी का हमारा वादा पूरा हुआ. अभी पूरा कहां हुआ है. घोषणा का अर्थ पूरा होना नहीं है. 

यह भी पढ़े - कांग्रेस बोली- CM कमलनाथ ने महज 5 दिनों में किया क्षिप्रा नदी का कायाकल्प,तो शिवराज सिंह ने दिया ये मजेदार रिएक्शन

Advertisement

Published January 18th, 2019 at 19:30 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo