Advertisement

Updated April 23rd, 2020 at 14:07 IST

अर्नब गोस्वामी पर हमले की शिवराज सिंह चौहान ने की निंदा, कहा- डराकर किसी की आवाज को दबा नहीं सकते

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'श्री अर्नब गोस्वामी पर हमला पत्रकारिता और फ्रीडम ऑफ स्पीच के अधिकारों का हनन है।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी, उनकी पत्नी और रिपब्लिक टीवी की संपादक सम्यब्रता रे गोस्वामी पर हुए हमले की चारों तरफ निंदा हो रही है। वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस घटना की निंदा करते हुए इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया है। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'श्री अर्नब गोस्वामी पर हमला पत्रकारिता और फ्रीडम ऑफ स्पीच के अधिकारों का हनन है। सच्चाई का गला घोंटने के अपने कुत्सित प्रयास में कांग्रेस सफल नहीं होगी। वैचारिक मतभेद है, तो उसका जवाब विचारों से दीजिए।  डराकर किसी की आवाज़ को आप दबा नहीं सकते हैं।'

वही इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की है और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। नड्डा ने ट्वीट करते हुए इस हमले को दुखद बताया है। उन्होंने कहा है, 'ये हमला कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के द्वारा खुलेआम उन्हें धमकाने के बाद हुआ है। पत्रकार पर इस तरह के हमले को देखकर काफी दुख होता है।'

इसे भी पढ़ें:  अर्नब गोस्वामी पर हुए हमले के तुरंत बाद अलका लांबा ने मनाया जश्न, कहा- 'युवा कांग्रेस जिंदाबाद'

गौरतलब है कि बुधवार रात जब रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी, उनकी पत्नी और रिपब्लिक टीवी की संपादक सम्यब्रता रे गोस्वामी अपने ऑफिस से घर जा रहे थे तब बाइक सवार हमलावरों ने उन पर हमला किया था। 

ये हमला अर्नब के घर से कछ ही दूरी पर गणपतराव कदम मार्ग पर हुआ। हमले के दौरान अर्नब कार ड्राइव कर रहे थे और उनकी पत्नी भी कार में मौजूद थीं। हमले के दौरान गुंडों ने कार के शीशे को तोड़ने की भी कोशिश की जब उनसे शीशा नहीं टूटा तो उन्होंने पूरे कार पर स्याही फेंक दी। हमले के तुरंत बाद अर्नब के सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन गुडों को पकड़कर पूछताछ के लिए पुलिस के हवाले कर दिया। ​​​​सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक अर्नब पर हमला करने वाले बाइक सवार गुंडे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता थे।​

फिलहाल इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। वही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इन आरोपियों के खिलाफ सेक्शन 341, 504 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Advertisement

Published April 23rd, 2020 at 14:03 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo