Advertisement

Updated March 23rd, 2021 at 18:34 IST

NCP प्रमुख शरद पवार बोले- 'परमबीर सिंह ने ही सचिन वाजे को किया था बहाल'

NCP प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र में सियासी हलचल को लेकर दिल्ली में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

NCP प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र में सियासी हलचल को लेकर दिल्ली में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पवार ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के द्वारा CM को चिठ्ठी लिखने पर कहा कि, 'महाराष्ट्र के गृह मंत्री पर गंभीर आरोप लगे हैं।'

इसके साथ ही पवार ने कहा कि, 'उचित कार्रवाई करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है और आरोपों पर सीएम को निर्णय लेने का पूर्ण अधिकार है।' उन्होंने कोरोना काल में सचिन वाजे को फिर से बहाल करने के सवाल पर कहा कि, 'परमबीर सिंह ने ही सचिन वाजे को बहाल किया था।'

वहीं इस पूरे मामले के सामने आने के बाद क्या सरकार पर इसका असर पड़ेगा? इस सवाल के जवाब में पवार ने कहा, 'सरकार पर कोई संकट नहीं है।' वहीं परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच को लेकर NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा- 'पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर जूलियो रिबेरो जैसे निष्पक्ष अधिकारी इस मामले की जांच कर सकते हैं।' वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख पर क्या कार्रवाई होगी? इस पर पवार ने कहा कि, 'कल तक फैसला लेंगे।' वहीं पवार ने कहा कि, 'परमबीर की जांच होनी चाहिए। उन्होंने ट्रांसफर के बाद ही आरोप लगाए हैं।'

परमबीर के लिखे पत्र को पवार ने "हास्यास्पद" बताया है। शरद पवार ने कहा कि 100 करोड़ रुपये के एक्सचेंज के उल्लेख के अलावा, वास्तव में पैसे का आदान-प्रदान कैसे हुआ, इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि देशमुख पर 100 करोड़ रुपये के संग्रह को लेकर पूर्व मुंबई सीपी के आरोप बहुत गंभीर हैं। पवार ने दावा किया कि परमबीर सिंह को स्थानांतरित करने का निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि उनकी तरफ से जांच में कई खामियां थीं।

शरद पवार ने दावा किया कि परमबीर सिंह ने अचानक गृह मंत्री के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि शायद उन्हें मुंबई सीपी के रूप में हटा दिया जाएगा। पवार ने कहा कि, एंटीलिया बम मामले में मनसुख हिरेन की पत्नी ने केवल सचिन वाजे के खिलाफ ही गंभीर आरोप लगाए थे, और किसी के खिलाफ नहीं।

बता दें, सीएम उद्धव को लिखे पत्र में पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि, 'महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को हर महीने करीब 100 करोड़ रुपये इकट्ठा करने के लिए कहा था।' वहीं बीजेपी ने इस मामले में देशमुख से इस्तीफा मांगा है। बीजेपी ने कहा है कि, पवार महा विकास अघाड़ी सरकार को बचा रही है। इस पूरे मामले की कड़ी निगरानी में जांच होनी चाहिए। 

Advertisement

Published March 21st, 2021 at 15:27 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo