Advertisement

Updated December 15th, 2020 at 14:46 IST

सरदार पटेल की पुण्यतिथि: BJP नेता पंकज सिंह ने दी ‘भारत के लौह पुरुष’ को श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के बीजेपी उपाध्यक्ष और नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

उत्तर प्रदेश के बीजेपी उपाध्यक्ष और नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- “लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन। भावभीनी श्रद्धांजलि।”

पीएम मोदी समेत कई राष्ट्रीय नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

'भारत के लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल की 70 वीं पुण्यतिथि पर कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने एक मजबूत और समृद्ध भारत की नींव रखी थी। 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- “सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे।”

उनके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई अन्य नेताओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

अमित शाह ने लिखा- “सरदार पटेल जी का जीवन और व्यक्तित्व इतना विराट है, जिसे शब्दों में पिरो पाना संभव नहीं है। सरदार साहब भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक हैं, उन्होंने जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान कर एक अखंड भारत को आकार दिया। उनका दृढ़ नेतृत्व और राष्ट्र समर्पण सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।”

राजनाथ सिंह ने भी सरदार पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर सम्मानित किया। वही पटेल को सलाम करते हुए, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ‘उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए समर्पित कर दिया। सरदार पटेल की निस्वार्थ देशभक्ति और दृढ़ संकल्प हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।’

सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि

सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था और उनकी भारत में सभी रियासतों के विलय में एक मौलिक भूमिका थी। उन्हें 'भारत का लौह पुरुष' कहा जाता था क्योंकि उन्होंने आजाद भारत के सभी 562 देशी रियासतों को भारत गणराज्य बनाने के लिए एकजुट किया। साथ ही उन्होंने भारत के राजनीतिक एकीकरण और 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री और भारत के गृह मंत्री के रूप में सेवा की। सरदार पटेल की मृत्यु 15 दिसंबर 1950 को हुई और इस वर्ष उनकी 70 वीं पुण्यतिथि है।

Advertisement

Published December 15th, 2020 at 14:40 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo