Advertisement

Updated December 20th, 2022 at 13:35 IST

AAP से वसूले जाएंगे 97 करोड़ रुपये, Delhi LG ने मुख्य सचिव को दिया निर्देश

Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi LG VK Saxena) ने AAP को बड़ा झटका दिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi LG VK Saxena) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी AAP को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने मुख्य सचिव को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से 97 करोड़ रुपये वसूलने का निर्देश दिया है। 

बता दें कि अब आम आदमी पार्टी को सरकारी खजाने में 97 करोड़ रुपए जमा कराने होंगे। दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने ‘सरकारी विज्ञापनों के रूप में राजनीतिक विज्ञापनों को प्रकाशित करवाने’ के लिए मुख्य सचिव को AAP से 97 करोड़ रुपये वसूलने का निर्देश दिया है। 

दिल्ली के एलजी का केजरीवाल को झटका

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने मंगलवार को बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने केजरीवाल की पार्टी पर ‘राजनीतिक विज्ञापनों को सरकारी विज्ञापन के तौर पर प्रकाशित करवाने’ का आरोप लगाया है। साथ ही, आदेश में कहा गया है कि ये पैसे 15 दिन में सरकारी खजाने में जमा कराने होंगे। बता दें कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना का ये निर्देश 2015 के सुप्रीम कोर्ट और 2016 के दिल्ली हाई कोर्ट और 2016 के CCRGA के आदेश के मद्देनजर आया है जिसका AAP सरकार द्वारा कथित तौर पर उल्लंघन किया जा रहा है।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव को दिए अपने आदेश में ये निर्देश दिया है कि सितंबर 2016 के बाद से सभी विज्ञापनों को CCRGA को जांच और यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा जाए कि क्या वे सुप्रीम कोर्ट के जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप हैं? इस बीच, एलजी ने उक्त अवैध कमेटी के कामकाज में खर्च की गई राशि को भी वसूल करने की मांग की है। उपराज्यपाल के ऑफिस की तरफ से ऐसा कहा गया है कि सरकारी फंड का इस्तेमाल राजनीतिक दल के फायदे के लिए किया जा रहा है जो सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश का भी उल्लंघन है।

ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री का माता सीता को लेकर विवादित बयान; आलोचनाओं के बाद दी सफाई

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने की मल्लिकार्जुन खड़गे के 'कुत्ते' वाले बयान की निंदा, राज्यसभा में बीजेपी सांसदों का हंगामा

Advertisement

Published December 20th, 2022 at 13:29 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

23 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo