Advertisement

Updated March 13th, 2021 at 15:02 IST

पटना में शराब तस्करी को लेकर RJD का हंगामा, मंत्री रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग की

राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों ने आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार की राजधानी पटना में शराब तस्करी को लेकर विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों ने आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार की राजधानी पटना में शराब तस्करी को लेकर विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला।  प्रदर्शनकारी राजद विधायकों ने मंत्री रामूसूरत राय के इस्तीफे की मांग की। वहीं इस दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उनकी पार्टी को बात नहीं रखने दे रही है। बता दें कि रामसूरत राय पर अवैध शराब कारोबार का आरोप लगाया है। 

प्रदर्शन के दौरान तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार राज्य में अपराधियों को संरक्षण दे रही है। विधानसभा में हमारी बात नहीं रखने दे रही है। विधानसभा भाजपा और जदयू का दफ्तर हो गया है।' 

प्रदर्शन के दौरान हसनपुर से विधायक और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे। इससे पहले विपक्ष ने शराबबंदी को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा किया। 

बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि राज्य में पूरी तरह से शराबबंदी है। लेकिन उनके मंत्री रामसूरत राय के भाई के जमीन पर संचालित स्कूल में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है।'

क्या है पूरा मामला

बता दें कि पिछले साल बिहार के मुजफ्फपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की बरामदी की गई थी। यह स्कूल का जिस जमीन पर निर्माण कराया गया है वह जमीन मंत्री रामसूरत राय के भाई की है। वहीं स्कूल का नामकरण मंत्री के पिता अर्जुन राय के नाम पर किया गया है।

गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी के बाद भी कई बार भारी मात्रा में शराब की बरामदी हुई है। जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी बोले- बिहार के मंत्री शराब कारोबार में लिप्त, CM नीतीश क्यों नहीं कर रहे कार्रवाई?

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन की तरफ से चुनावी रैली में शराब पर से प्रतिबंध हटाने की बात कही गई थी। बता दें कि बिहार में 2015 में नीतीश सरकार ने महिलाओं के विरोध के बाद शराब पर पाबंदी लगा दी थी। 

Advertisement

Published March 13th, 2021 at 15:02 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo