Advertisement

Updated September 24th, 2018 at 23:09 IST

अपराधियों से हाथ जोड़कर सुशील मोदी ने की अपील तो तेजस्वी बोले, 'कुछ दिनो में अपराधियों के पैर भी पकड़े तो अचंभित नहीं होना'

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने एक बाद एक कई ट्वीट करके बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल पूछे हैं. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बयानों के ट्वीट करते हुए लिखा, ''बिहार में कानून का राज है. कानून अपना काम करेगा. हम ना किसी को फंसाते है, ना किसी को बचाते है. नीतीश कुमार जी के इन दो तकिया कलामों ने बिहार का बेड़ा गर्क कर दिया है. क्योंकि किसी को फंसाते है तब भी यहीं रटा-रटाया बोलते है और बचाते है तब भी यही घिसा-पिटा डायलॉग.''

इसके साथ ही उन्होंने बिहार के डिप्टी CM सुशील मोदी के द्वारा हाल ही में दिए गए बयान पर भी राज्य सरकार को घेरा. बता दें, सुशील मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि ''मैं अपराधियों से भी हाथ जोड़कर आग्रह करूंगा, कम से कम पितृपक्ष में तो छोड़ दीजिए.. बाकि दिन तो मना करें न करें कुछ न कुछ तो करते रहते हैं. ''

इसके साथ ही सुशील मोदी ने कहा था कि, ''ये जो धार्मिक उत्सव है इस उत्सव में ऐसा काम मत कीजिए​​​​​​​.. जिससे बिहार की प्रतिष्ठा गया की प्रतिष्ठा.. और आने वाले लोगों को शिकायत का कोई मौका मिले और अगर आप करेंगे तो हमारे यहां पर इतने CCTV कैमरा लगे हुए हैं और इतने पुलिस लगे हुए हैं कि कोई बच नहीं पाएगा..''

सुशील मोदी के इसी बयान का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, ''खुलासा और दिलासा मास्टर की कुख्यात जोड़ी डर के मारे कुछ दिनों में अपराधियों के पैर भी पकड़े तो अचम्भित नहीं होना. क्योंकि बिहार पुलिस से ज्यादा AK-47 अपराधियों के पास है'' ​​​​​​​

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में समस्तीपुर, पटना, और मोतिहारी में हुए वारदातों का भी जिक्र किया. बता दें, बिहार में हाल के दिनों में अपराधों में काफी बढ़ोतरी देखी गई है. कुछ दिन पहले ही मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर को दिन-दहाड़े AK-47 से मार दिया गया. 

Advertisement

Published September 24th, 2018 at 23:09 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo