Advertisement

Updated January 19th, 2023 at 17:46 IST

KCR की मेगा रैली से गायब नीतीश कुमार पर रविशंकर प्रसाद का तंज; 'उनकी राजनीति सिर्फ डंडा और पिटाई रह गई'

केसीआर पटना आए थे और सीएम, डिप्टी सीएम से मिले लेकिन अपनी ही रैली में बिहार सरकार के नीतीश कुमार को नहीं बुलाया।

Reported by: Kanak Kumari
(PC: PTI/Republic)
(PC: PTI/Republic) | Image:self
Advertisement

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में तमाम राजनीतिक दल जुट चुके हैं। बता दें, भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्ष एकजुटता कायम करने की कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में बीते दिन तेलंगाना के खम्मम में केसीआर ने रैली किया। मजेदार बात ये है कि इस रैली से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गायब रहे। इसपर राजनीति इसलिए हो रही क्योंकि केसीआर पटना आए थे और सीएम, डिप्टी सीएम से मिले लेकिन अपनी ही रैली में बिहार सरकार के नीतीश कुमार को नहीं बुलाया। इसलिए राजनीतिक गलियारों में हल चल मच गई और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा।

रिपब्लिक के साथ बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, "नीतीश कुमार की माचिस मेहरा गया है। उनकी अपनी ताकत क्या है? क्या नीतीश बाबू कभी अकेले चुनाव लड़े हैं उन्हें हमेशा एक सहारा चाहिए। सिर्फ वैशाखी से काम नहीं चलता अपनी एक शख्सियत होनी चाहिए। उनकी कोई शख्सियत नहीं बची है। नीतीश की राजनीति सिर्फ डंडा और पिटाई रह गई है।"

बीते रामचरितमानस पर भी बिहार में सियासी बवाल हुआ। एक तरफ राजद मंत्री रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सीएम और डिप्टी सीएम इस मामले से अनभिज्ञ हो जाते हैं। हालांकि बार-बार पूछे जाने के बाद मुख्यमंत्री कहते हैं कि हमने तो बयान वापस लेने के लिए कह दिया अब और क्या करें। वहीं डिप्टी सीएम कहते हैं कि लोकतंत्र में सबको अपना विचार रखने का अधिकार है। 
इस बीच रवि शंकर प्रसाद ने चेतावनी देते हुए कहा, "नीतीश जी आपकी सरकार में रामचरितमानस का अपमान सहन नहीं होगा। राम देश को जोड़ते हैं। सैकड़ों साल से दुनिया इसका सम्मान करती है आपकी सरकार को क्या हो गया है? आजकल तो हर सवाल का जवाब है 'I Don't  Know'। आप मुख्यमंत्री होकर इतने अनभिज्ञ रहेंगे?" 

बता दें, BRS के इस जनसभा में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की उपस्थिति में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और CPI महासचिव डी राजा शामिल रहे। 

इसे भी पढ़ें: Bihar: सीएम का काफिला निकालने के लिए रोकी गई बक्सर में ट्रेन? फिर अंजान बने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Advertisement

Published January 19th, 2023 at 17:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo