Advertisement

Updated September 8th, 2018 at 14:29 IST

राफेल डील पर रिपब्लिक टीवी के सवालों पर राहुल गांधी और मनमोहन सिंह ने साधी चुप्पी...

दिल्ली के एक समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे राहुल गांधी और मनमोहन सिंह से जब रिपब्लिक टीवी के 3 संवाददाता ने पूछा तो उन्होंने किसी भी सवाल कोई भी जवाब नहीं दिया. 

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

भारत द्वारा फ्रांस से खरीदे जा रहे राफेल फाइटर जेट की डील पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस आमने - समान हैं. दोनों ने एक- दूसरे के कार्यकल में डील को लेकर कथित गड़बड़ी के आरोपों पर वार- पलटवार की सियासत जारी है.

राफेल डील को लेकर रिपब्लिक टीवी  को मिली जानकारी के मुताबिक NDA के शासन में जो डील की गई है, वो UPA के समय की गई डील से सस्ती वाली बात समाने आई थी. जिसके बाद आज यानि बुधवार शाम को जब रिपब्लिक टीवी ने राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से यूपीए काल में राफेल की मंहगी डील को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कुछ जवाब नहीं दिया.

दिल्ली के एक समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे राहुल गांधी और मनमोहन सिंह से जब रिपब्लिक टीवी के 3 संवाददाता ने पूछा तो उन्होंने किसी भी सवाल कोई भी जवाब नहीं दिया. 
रिपब्लिक टीवी के 3 संवाददाता द्वारा पूछे गए सवाल...
 

  • पहले संवाददाता का सवाल ...  NDA के शासन में राफेल डील पर 59 करोड़ रूपये बचे....?
  • राहुल गांधी- कोई जवाब नहीं..
  • दूसरे के सवाल संवाददाता- यूपीए की राफेल डील एनडीए डील के मुकाबले सस्ती थी, इस पर आपका क्या कहना है?
  • राहुल गांधी- कोई जवाब नहीं..
  • तीसरे संवाददाता का सवाल- एनडीए डील सस्ती थी?
  • राहुल गांधी- कोई जवाब नहीं..

रिपब्लिक टीवी के पास राफेल डील के पूरे कागजात मौजूद हैं. बता दें, इन पेपर्स के मुताबिक UPA के दौरान की गई (WITH ENHANCEMENTS) डील 1705 करोड़ पर युनिट में हुई है. वहीं NDA के समय 36 राफेल डील को 1646 करोड़ पर युनिट में किया गया है. NDA ने जो डील की है वो कांग्रेस सरकार के द्वारा किए गए डील से 59 करोड़ कम है. 

वहीं इस डील को (WITHOUT ENHANCEMENTS) NDA के समय में 1372 करोड़ पर युनिट में किया गया था. जो UPA के समय में 1646 करोड़ पर युनिट में किया गया था. जिससे पता चलता है कि NDA के द्वारा जो (WITHOUT ENHANCEMENTS) डील की गई थी वो UPA के मुकाबले 255 करोड़ रुपए सस्ती थी. 

बता दें, कांग्रेस ने हाल के दिनों में राफेल डील को लेकर मोदी सरकार पर कई हमले किए हैं.  

 

Advertisement

Published July 25th, 2018 at 20:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo