Advertisement

Updated April 13th, 2021 at 18:13 IST

ममता पर बरसे राजनाथ सिंह; कहा- हर चीज के लिए PM को ब्लेम करना सही नहीं, अहंकार से नहीं संविधान से चलती है सरकार

पश्चिम बंगाल के स्वरूपनगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रैली की। इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

पश्चिम बंगाल के स्वरूपनगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रैली की। इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने TMC सरकार पर वार करते हुए कहा कि सरकार अहंकार से नहीं संविधान से चलती है।

रक्षा मंत्री ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री जो योजना लागू करते हैं ममता बनर्जी उसे यहां लागू नहीं होने देती। वे कहती हैं कि इसका श्रेय मोदी को चला जाएगा।' राजनाथ सिंह यही नहीं रुके उन्होंने TMC पर समाज को बांटने और तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'कौन जवाब देगा इसका? आपके द्वारा इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। जय श्री राम के नारे से ममता बनर्जी नाराज हो जाती है। इससे नाराज होने की क्या ज़रूरत है?'

ममता द्वारा पीएम मोदी को घेरने को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा, 'आप सिर्फ हमारे प्रधानमंत्री के लिए बकवास करती हैं। आप हर चीज के लिए उन्हें ब्लेम क्यों करती हैं। मैं भी मुख्यमंत्री रह चुका हूं। मुझे पता है एक मुख्यमंत्री को कैसा व्यवहार करना चाहिए।' 

वहीं चुनाव आयोग द्वारा उन पर लगाए गए 24 घंटे के बैन पर राजनाथ सिंह ने कहा, उन्होंने मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया है। इसलिए उन पर बैन लगाया गया है। अब वो चुनाव आयोग के खिलाफ भी खड़ी हो गई हैं। आप किसी को दो बख्श दो।'

इसे भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के 'गुस्से' को लेकर अमूल ने बनाया मजेदार ऐड, फोटो वायरल

गौरतलब है कि, बंगाल में जहां एक तरफ बीजेपी के कई दिग्गज प्रचार में जुटे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ राज्य में ममता बनर्जी अलग-थलग पढ़ गई हैं। राज्य में 2020 से ही कई TMC नेताओं ने ममता का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। जिससे TMC काफी कमजोर हो गई है।

TMC के करीब एक दर्जन बड़े नेताओं ने उन पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया है। वहीं राज्य में बीजेपी (BJP) ने 200 प्लस का नारा दिया है वहीं TMC की तरफ से रणनीति बना रहे प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि बीजेपी राज्य में 99 सीटें से आगे नहीं बढ़ पाएगी। खैर कौन सी पार्टी कितनी सीटें जीतती है ये तो 2 मई को जिस दिन चुनावी नतीजे आएंगे उसी दिन पता चल सकेगा।

Advertisement

Published April 13th, 2021 at 18:13 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

22 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo