Advertisement

Updated October 23rd, 2018 at 09:41 IST

राज ठाकरे ने की मतदाताओं से गुहार- महाराष्ट्र का नवनिर्माण करने के लिए सिर्फ एक मौका दो

लगातार हार का मुंह देखने के बाद अब लग रहा हैं की शायद राज ठाकर ने हार से सबक सीख लिया हैं और नए सिरे से पार्टी के जडों को जमाने की कोशिश करने में लग गए हैं.

Reported by: Dinesh Mourya
| Image:self
Advertisement

एक वक्त था जब राज ठाकरे को महाराष्ट्र की भविष्य की सियासत के एक बड़े खिलाड़ी के रुप में देखा जा रहा था. राज ने साल 2005 में अपनी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की स्थापना की और महज चार साल में बाल ठाकरे के बाद सबसे बड़े मराठी माणूस के नेता के रुप में उभर गए. साल 2009 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी ने 13 सीटों पर जीत हासिल कीं, वहीं इसी साल लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी कोई सीट तो हासील नहीं कर पाई लेकिन मुंबई में उनसे सभी उम्मीदवारों ने लगभग एक लाख से ज्यादा वोट हासील किए जो अपने आप में बड़ी सफलता थी. राज ने जितनी तेजी से सफलता हासिल की उसके बाद लेकिन साल 2014 से ही पार्टी का ग्राफ लगातार नीचे गिरता जा रहा हैं.

लगातार हार का मुंह देखने के बाद अब लग रहा हैं की शायद राज ठाकर ने हार से सबक सीख लिया हैं और नए सिरे से पार्टी के जडों को जमाने की कोशिश करने में लग गए हैं. आगामी लोकसभा चुनाव राज ठाकरे के पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका हैं. और यही वजह हैं की राज ने अभी से ही महाराष्ट्र दौरे की शुरुआत कर दिया हैं. राज ठाकरे ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत बीजेपी के गढ़ विदर्भ से की हैं. पिछले चार दिनों में राज ने अमरावती जिले के कई जगहों पर जा कर समाज के अलग अलग वर्ग के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानने की कोशिश की.

अपनी यात्रा के अंतिम दिन, राज ठाकरे ने एक जनसभा को संबोधित किया . अपने भाषण के दौरान राज ठाकरे ने बीजेपी- शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा की, मैं अपनी यात्रा के दौरान कई लोगों से मिला. अमरावती के एक कस्बे में जब मैंने लोगों से पुछा हैं की उन्हे क्या चाहिए तो आपको जानकर आश्चर्य होगा की लोगों ने कहा की उनके गांव में एक बैंक की व्यवस्था कर दें क्युंकि, उन्हे पैसे जमा करने के लिये 50 किलोमीटर दूर जाना पड़ता हैं, क्या नरेंद्र मोदी यही आपका डिजीटल इंडिया हैं ? एक गांव की स्कुल में पिछले 45 वर्ष में पहली बार कोई छात्र परीक्षा में पास हुआ हैं, क्या शिवसेना बीजेपी सरकार का यही शिक्षा का मॉडल हैं?

राज ठाकरे ने आरोप लगाते हुए कहा की, ये सरकार सिर्फ और सिर्फ झुठे आंकडे दिखाती हैं और लोगों से झुठा वादा करती हैं. आजतक मैंने कभी भी इतना झुठ बोलने वाली सरकार नहीं देखी हैं.

राज ने ने दावा किया की, नासिक म्युनिसिपल पालिका पर सत्ता के दौरान मनसे ने जो काम किया वो पिछले 25-30 वर्षों में कोई सरकार नहीं कर पायी हैं. और ये बात सिर्फ नासिक ही नहीं बाहर के लोग भी कह रहें हैं. राज के मुताबिक, मनसे ने विकासकार्यों का आदर्श नासिक में स्थापित कर के दिखाया था.

अपने भाषण के अंत में राज ने कहा की, जनता ना तो पिछली सरकार को चाहती हैं और ना ही मौजूद सरकार को. मैं आपसे यही गुजारीश करना चाहता हूं की, आप मुझे एक मौका दे महाराष्ट्र के नवनिर्माण का. इसके साथ ही राज ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को आदेश दिया की वो घर घर जाएं और पार्टी की विचारधारा को पहुँचाए.

 

Advertisement

Published October 23rd, 2018 at 08:57 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo