Advertisement

Updated July 31st, 2021 at 09:24 IST

कांग्रेस में शामिल होंगे प्रशांत किशोर? राहुल गांधी ने की पार्टी के शीर्ष नेताओं से चर्चा: सूत्र

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने शीर्ष नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल करने को लेकर चर्चा की। 

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं अंबिका सोनी, केसी वेणुगोपाल और एके एंटनी के साथ बैठक की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल करने को लेकर चर्चा की गई। 

सूत्रों ने बताया है कि अगले दो सप्ताह में संसद का मानसून सत्र पूरा होने के बाद जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष को कांग्रेस पार्टी में शामिल किया जाएगा। प्रशांत किशोर पिछले एक हफ्ते में कम से कम तीन बार राहुल गांधी से मिल चुके हैं और कांग्रेस को खोया वर्चस्व दिलाने को लेकर चर्चा कर चुके हैं।

कांग्रेस में शामिल होंगे प्रशांत किशोर?

हाल ही में, 14 जुलाई को, राहुल गांधी की करीबी सहयोगी अर्चना डालमिया ने कांग्रेस पार्टी में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का स्वागत करते हुए एक ट्वीट पोस्ट किया था। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हो गई कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। हालांकि बाद में डालमिया ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था। प्रशांत किशोर ने कथित तौर पर कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ चर्चा की, जिससे आगामी आम चुनावों में भाजपा के खिलाफ संयुक्त मोर्चे की अटकलें तेज हो गईं।

इसे भी पढ़ें: रामदास अठावले ने 2024 को लेकर किया ममता पर कटाक्ष, कहा- ‘PM मोदी का सामना करना उनके बस की नहीं'

गांधी परिवार से मिलने से पहले, प्रशांत किशोर ने जून में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से कई बार मुलाकात की, जिसके बाद 'तीसरे मोर्चे' की भी अफवाहें उड़ीं। हालांकि एनसीपी ने इन दावों का खंडन किया कि पवार ने किशोर को एनसीपी रणनीतिकार के रूप में नियुक्त किया है। 

इसे भी पढ़ें: अब जावेद अख्तर करेंगे 'खेला'; ममता से मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर हुई चर्चा

पवार के साथ अपनी मुलाकात पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, "बैठक किसी तीसरे मोर्चे का गठन नहीं है। कुछ दलों द्वारा बनाया गया मोर्चा मोदी को हराने के लिए पर्याप्त नहीं है। सभी तीसरे और चौथे मोर्चे मोदी के खिलाफ निरर्थक अभ्यास हैं। शरद पवार के साथ बैठक व्यक्तिगत थी।"

गौरलतब है कि हाल ही में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सीएम ममता बनर्जी दिल्ली दौरे पर आई थीं। इस दौरान उन्होंने कई विपक्षी दलों के नेताओ से मुलाकात की। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को सत्ता से बाहर से करने के लिए विपक्षी दल गठबंधन कर सकते हैं।

Advertisement

Published July 31st, 2021 at 09:24 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo