Advertisement

Updated November 21st, 2018 at 15:46 IST

कमलनाथ के '90 % मुस्लिम वोट' वाले दावे पर बीजेपी का पलटवार - कांग्रेस सत्ता की भूखी है.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद प्रभात झा ने कहा कि '' कांग्रेस मुसलमानों को उत्तेजित करना चाहती है. वह चुनाव हारने से डरते है.''

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ का एक वीडियो सामने आया है . जिसमें वह मुस्लिम नेताओं से बात करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ यह कह रहे हैं कि SC-ST वोट हमें नहीं चाहिए. हमें ये वोट जीता नहीं सकते हैं. हमें सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम वोट बैंक ही जीता सकता है. अगर 90 फीसदी वोट मुसलमानों की नहीं आएगी तो कांग्रेस तबाह हो जाएगी . 

इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद प्रभात झा ने कहा कि '' कांग्रेस मुसलमानों को ललकारना चाहती है. वह चुनाव हारने से डरते है.''

प्रभात झा ने आगे कहा कि, '' कांग्रेस सत्ता की भूखी है. वे सिर्फ साम्प्रदायिकता में विश्वास करते है. हमलोगों ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने का फैसला किया है. 

इधर रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए कांग्रेस नेता सह उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, '' हमें सभी वर्ग के वोट चाहिए. मैंने कमलनाथ का वीडियो अब तक नहीं देखा है. इसलिए उसपर टिप्पणी नहीं कर सकता हूं. हालांकि उन्हों ने आगे कहा कि एक कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है इसलिए भारतीय समाज के सभी वर्गों का साथ चाहिए.''

वीडियो में कमलनाथ ने क्या कहा वीडियो.......

वीडियो में कांग्रेस नेता कमलनाथ बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि '' ये आदिवासी वोट के चलते हीं जीतते , आदिवासी वोट तो वहां 22-23 फीसदी है. बहुत ज्यादा हुआ तो 23 फीसदी हो जाएकगा. मैं एसटी सीट की बात कर रहा हूं .  बीजेपी का भी आदिवासी समाज का वोट है. वो तो बंट जाता है बाकी समाज ही उन्हें जीताते हैं. तो हमें यह देखना पड़ेगा कि क्या कलेश है . हम तो ये चाहते हैं कि आप जिस समाज से हैं हम उससे उम्मीदवार खड़े कर सके लेकिन साथ - साथ ये देखना है कि क्या बीजेपी की रणनीति है. 

 

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'RSS के लोग इन्होंने फैलाए हुए हैं. ..आप, मुझे जानकारी है RSS के जो लोग इन्होंने फैलाए हुए है, मैं तो छिंदवाड़ा की बात करूं, मुझे तो लोग आ के बता देते हैं. उनके RSS क्योंकि नागपुर से जुड़ा हुआ है. यहां तो उनके लिए सुबह आओ, रात में चले जाओ और बड़ा आसान है. वो उनका एक ही स्लोगन है, अगर हिंदू को वोट देनी है तो हिंदू शेर मोदी को वोट दो. अगर मुसलमान को वोट देनी है कांग्रेस को दो. केवल दो लाइन और पाठ पढ़ाने नहीं जाते. ये इनकी रणनीति है और इसमें आप लोगों को बड़ा सतर्क रहना पड़ेगा. आपको उलझाने की कोशिश करेंगे. 'हम निपट लेंगे इनसे बाद में' लेकिन मतदान के दिन तक आपको सब-कुछ सहना पड़ेगा कि ये समझ रहे हैं हमारी हालत खस्ता है.

यह भी VIDEO देखें : कमलनाथ बोले, 'अगर 90 प्रतिशत मुस्लिम वोट कांग्रेस को नहीं मिला तो बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा'

कमलनाथ ने कहा, 'जहां मुसलमान वोट बैंक हैं वहां कितने प्रतिशत वोट पड़ा.. और अगर वहां 50-60% हुआ तो क्यों हुआ 60%, 90 प्रतिशत क्यों नहीं हुआ ? इसका पोस्टमार्टम पिछले चुनाव का करना जरूरी है. आप कहें कि करा देंगे 80-90 प्रतिशत वोट. आज अगर 90 प्रतिशत मुसलमान वोट नहीं पड़ा तो हमें नुकसान होगा.. आप 80 की बात कर रहे हैं लेकिन मैं 90 की बात कर रहा हूं. 80 प्रतिशत से भी नहीं चलेगा.. '
उन्होंने कहा, ''60 प्रतिशत जहां मतदान हुआ है वहां कोई कारण होगा. क्यों कम हुआ कारण पता लगाओं. जबतक हम एक अभियान न चलाएं कि मतदान के चक्कर में कहां हम कमजोर हैं. ये करना बहुत जरूरी है''

Advertisement

Published November 21st, 2018 at 15:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo