Advertisement

Updated July 11th, 2021 at 11:54 IST

जनसंख्या नियंत्रण कानून: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले- ये कानून किसी के हित में नहीं, खुलकर करेंगे विरोध

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कर सकती है।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कर सकती है। इसके लिए राज्य विधि आयोग ने मसौदा भी तैयार कर लिया है। हालांकि इस कानून पर अब विपक्ष एक बार फिर योगी सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। एक तरफ जहां योगी सरकार इस कानून को जनता के हित में बता रही है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क का कहना है कि ये कानून किसी के हित में नहीं है। हम इसका विरोध करेंगे।

संभल लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि 'जनसंख्या नियंत्रण कानून किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है सरकार के पास और कोई मुद्दा बचा नहीं है ऐसे में जनता का ध्यान बांटने के लिए यह कानून जबरन थोप रही है। यह कानून किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है हम इस कानून का खुलकर विरोध करते हैं। सरकार द्वारा लाए जा रहे इस को गैर जरूरी बताते हुए कहां की जनसंख्या नियंत्रण कानून किसी के हित में नहीं है।'

इसके अलावा उन्होंने नागरिक संहिता कानून के सवाल पर कहा कि अभी यह कानून लागू नहीं हुआ है लेकिन वह इस कानून का भी खुलकर विरोध करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर पूरी तैयारी कर चुकी है। आज योगी सरकार जनसंख्या दिवस पर इस कानून को लागू कर सकती है। योगी सरकार की तरफ से जनसंख्या नियंत्रण पर तैयार किए मसौदे में जनसंख्या रोकने के लिए प्रोत्साहन के रूप में कई चीजें दी गई हैं। 

इसे भी पढ़ें: यूपी : अगस्त में जनसंख्या नीति ला सकती है योगी सरकार, नीति नहीं मानने वाले नहीं ले पाएगें सरकारी लाभ

सरकार की तरफ से तैयार किए मसौदे के मुताबिक दो बच्चे से ज्यादा वाले परिवार को कई सरकारी योजनाओं से वचिंत रखा जाएगा। वहीं दो बच्चे पैदा करने वाले परिवार और एक बच्चे पैदा करने वाले परिवार को कई सरकारी योजनाओं में भी लाभ दिया जाएगा। 

विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि 'बढ़ती हुई जनसंख्या समाज में व्याप्त असमानता समेत प्रमुख समस्याओं का मूल है। विकसित समाज की स्थापना के लिए जनसंख्या नियंत्रण प्राथमिक शर्त है। इस दौरान उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आइए, इस 'विश्व जनसंख्या दिवस' पर बढ़ती जनसंख्या से बढ़ती समस्याओं के प्रति स्वयं और समाज को जागरूक करने का प्रण लें।

Advertisement

Published July 11th, 2021 at 11:54 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo