Advertisement

Updated December 25th, 2018 at 10:29 IST

Atal Bihari Vajpayee: 'सदैव अटल' स्मृति स्थल पर PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और उन्हें नमन करते हुए मंगलवार को कहा कि उनके योगदान को सदा याद रखा जायेगा.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की आज जंयती है. लिहाजा केंद्र सरकार इस बड़े पैमाने पर बना रही है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न हिस्सों में सुशासन दिवस के रुप में मना रही है. इसी कड़ी में दिल्ली में 'सदैव अटल' स्मृति स्थल पर विशेष कार्यक्रम कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और उन्हें नमन करते हुए मंगलवार को कहा कि उनके योगदान को सदा याद रखा जायेगा.

अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ हम सबके प्रिय, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. ’’
 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अटल बिहारी वाजपेयी की जन्‍मतिथि पर उनका पुण्‍य स्‍मरण किया.
 

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी ट्वीट  कर अटल बिहारी को याद किया.

केंद्र सरकार ने जारी किया सिक्का 

इससे पहले सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 94वीं जयंती की पूर्व संध्या पर उनकी स्मृति में 100 रुपये का सिक्का जारी करते हुए मोदी ने कहा था कि कुछ लोगों के लिए सत्ता जहां ऑक्सीजन के समान है, वहीं वाजपेयी अपने सार्वजनिक जीवन में लम्बे समय तक विपक्ष में बैठकर राष्ट्रहित से जुड़े विषय उठाते रहे.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ सिद्धांतों और कार्यकर्ताओं के बल पर अटलजी ने इतना बड़ा राजनीतिक संगठन खड़ा कर दिया तथा काफी कम समय में देशभर में उसका विस्तार भी किया.’’

उन्होंने कहा कि अटलजी के बोलने का मतलब देश का बोलना और सुनने का मतलब देश को सुनना था. अटलजी ने लोभ और स्वार्थ की बजाय देश और लोकतंत्र को सर्वोपरि रखा तथा उसे ही चुना.

 

Advertisement

Published December 25th, 2018 at 10:29 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
BSP candidates filed nomination for Jammu Lok Sabha seat
57 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo