Advertisement

Updated March 1st, 2019 at 17:41 IST

26/11 मुंबई हमले पर कुछ नहीं हुआ, उरी और पुलवामा का बदला लिया : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए जवानों को सलाम किया ।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तामिलनाडु के कन्याकुमारी में शुक्रवार को कई परियोजना का उद्घाटन किया । इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए जवानों को सलाम किया । इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों में आतंकी हमले पर सख्त ऐक्शन नहीं लिया जाता था लेकिन हमारे सरकार ने सेना को आतंकियों से बदला लेने की खुली छूट दी है।  

पीएम मोदी ने विंग कमांडर अभिनंदन की तारीफ़ की। बता दें कि आज अटारी बॉर्डर पर भारत के हवाले किया । वह बुधवार से पाकिस्तान सेना की हिरासत में हैं।

पीएम ने  जवानों को सलाम करते हुए कहा , ' 26/11 भारत में हुआ लेकिन कुछ नहीं किया। लेकिन उरी हुआ और पुलवामा हुआ, हमने बदला लिया। मैं सलाम करता हूं उन सैनिकों को जो हमारे देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा एक समय था जब अखबारों में खबरें निकलती थीं कि फोर्स बदला चाहती है लेकिन उन्हें यूपीए सरकार अनुमति नहीं दे रही । लेकिन आज के अखबारों कि सुर्खियां होती हैं कि सेना को खुली छूट दे दी गई है, जो चाहे वह करें। आंतवादियों से बदला लें ।'

वहीं पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों मे विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'कुछ लोग ऐसे हैं, जिसके बयानों से भारत का नुकसान हो रहा है और पाकिस्तान को फायदा हो रहा है। कुछ लोगों के बयान पाकिस्तान संसद और पाकिस्तान के रेडियो में बड़ी खुशी से कोट किए जा रहे हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे सेना को सपॉर्ट करते हैं या फिर उन्हें ?

पीएम मोदी ने कहा कि 'मोदी से नफरत करने वाली कुछ पार्टियों ने भारत से नफरत करनी शुरू कर दी है। भले ही पूरा देश हमारी सेनाओं का समर्थन कर रहा है लेकिन ये उन पर शकर करते हैं। पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन कर रहा है लेकिन कुछ पार्टियां के खिलाफ हमारी जंग पर शक कर रही है।''

यह भी पढ़े- पीएम मोदी ने कहा - देश का वीर जवान सीमा पर अपना पराक्रम दिखा रहा है, देश एकजुट होकर लड़ेगा, एकजुट होकर बढ़ेगा

Advertisement

Published March 1st, 2019 at 17:41 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Rohan Bopanna
33 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo