Advertisement

Updated February 13th, 2019 at 17:47 IST

विदाई भाषण में पीएम मोदी का राहुल पर तंज - पहली बार संसद में आया तो पता चला कि 'गले मिलना और गले पड़ना' क्या होता है

राहुल गांधी के लोक सभा में गले मिलने पर पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि उन्‍हें उस दिन गले मिलने और गले पड़ने का अंतर समझ आया।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन सदन को संबोधित किया । इस दौरान उन्‍होंने कहा कि 2014 में वह भी पहली बार आए सांसदों में शामिल थे ।  जिन्हें संसद के गलियारों, दरवाजों और नियमों की कोई जानकारी नहीं है । 

पीएम मोदी ने कहा जब मैं नया था हर चिजों को ध्यान से देखता था।   मुझे एक प्लेट नजर आया जिसमें केवल तीन ही प्रधानमंत्री के नाम है । बाकी के नाम क्यों नहीं है इस पर लिबरल लोग बताएंगे।  उन्‍होंने कहा कि तीन दशक के बाद किसी सरकार को पूर्ण बहुमत मिला। वाजपेयी सरकार के बाद यह यही सरकार है जो कांग्रेस गोत्र की नहीं है 

पीएम ने 16वीं लोक सभा के अपने आखिरी भाषण में कहा कि वह जब पहली बार संसद पहुंचे तो इसे देखकर हैरान थे। उन्हें पता नहीं था कि गलियारे किधर हैं, दरवाजे किधर हैं। उन्‍होंने लोक सभा में महिलाओं के प्रतिनिधित्‍व की तारीफ की और कहा कि इस बार सबसे ज्‍यादा महिलाएं जीतकर आईं। यह देखकर अच्‍छा लगता है।

पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार कैबिनेट समिति में दो महिलाएं हैं। लोक सभा स्‍पीकर महिला हैं। लोक सभा की सेक्रेटरी महिला हैं।  पीएम ने कहा कि यह दूसरी सरकार है जो कांग्रेस गोत्र वाली नहीं है। इससे पहले वाजपेयी सरकार पहली ऐसी सरकार थी जिसका गोत्र कांग्रेस नहीं था।      

उन्‍होंने कहा कि देश आज से आत्‍मविश्‍वास से भरा हुआ है। पिछले पांच साल में सबसे ज्‍यादा सैटेलाइट लॉन्‍च हुए। भारत ने डिजिटल वर्ल्‍ड में जगह बनाई।पीएम मोदी ने लोक सभा में कहा कि आज दुनिया ग्‍लोबज वॉर्मिंग से जूझ रही है। ऐसे समय में भारत ने इस समस्‍या से लड़ने का अंतरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन बनाया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा हमारे कार्यकाल में देश विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। इसके लिए यहां बैठे सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं, क्योंकि नीति-निर्धारण का काम यहीं हुआ है। आज विश्व में भारत का एक अलग स्थान बना है जिसका पूरा यश पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाले देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों को जाता है। 

पीएम मोदी ने कहा कि  पिछले 5 साल में भारत ने मानवता के काम में बहुत बड़ी भूमिका अदा की है। इस सदन के सदस्य जब जनता के बीच जाएंगे, तो वे गर्व से इन 5 वर्षों में सदन द्वारा काले धन और भ्रष्टाचार के विरुद्ध बनाए गए कानूनों के विषय में बता सकते हैं।

राहुल गांधी के लोक सभा में गले मिलने पर पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि उन्‍हें उस दिन गले मिलने और गले पड़ने का अंतर समझ आया।

उन्होंने कहा इस सदन ने 1400 से ज्‍यादा कानून खत्‍म भी करे हैं। एक जंगल जैसा बन गया था कानूनों का। ये शुभ शुरुआत हुई है, बहुत करना अभी बाकी है।।। और इसके लिए मुलायम जी ने आशीर्वाद दिया ही है।:


राहुल गांधी के बयान पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम सुनते थे कि भूकंप आएगा। पर कोई भूकंप नहीं आया। कभी हवाई जहाज उड़ाए गए लेकिन लोकतंत्र की मर्यादा इतनी ऊंची है कि कोई हवाई जहाज उस ऊंचाई तक नहीं जा पाया। पीएम मोदी ने आगे कहा , ''मैं पहली बार यहां आया हूं, बहुत सी चीजें जानने को मिली। पहली बार मुझे पता चला कि गले मिलने और गले पड़ने में क्‍या अंतर है। पहली बार देख रहा हूं कि सदन में आंखों की गुस्‍ताखियां होती हैं । ''

Advertisement

Published February 13th, 2019 at 17:47 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo