Advertisement

Updated June 22nd, 2021 at 20:25 IST

विपक्ष के नेताओं की पवार के आवास पर बैठक पर बोले रामदास अठावले, 'पीएम के खिलाफ कोई भी मोर्चा बने, वह नंबर वन रहेंगे'

अठावले ने कहा "कितने बन रहे हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। और अगर बन भी गया तो कांग्रेस अपनी पार्टी को नुकसान पहुंचाने का काम करेगी।

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल समेत अनेक विपक्षी दलों तथा वाम दलों के नेता मंगलवार को एक बैठक के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर जमा हुए। सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ तीसरे मोर्चे को लेकर अटकलों के बीच बैठक हुई। इस बैठक पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कई मोर्चे बने हैं, वह नंबर वन रहेंगे।

अठावले ने कहा "कितने बन रहे हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। और अगर बन भी गया तो कांग्रेस अपनी पार्टी को नुकसान पहुंचाने का काम करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नेतृत्व बहुत मजबूत है, आज भी वह नंबर एक हैं, "

उन्होंने कहा कि पवार की पार्टी महाराष्ट्र तक सीमित है और उन्हें राज्य के बाहर उतना समर्थन नहीं है। अठावले ने दावा किया कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) मोर्चे में शामिल नहीं हो सकती है, क्योंकि उनके पास पहले से ही विधानसभा में बड़ी संख्या में सांसद हैं। (यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि राष्ट्र मंच का सबसे प्रमुख चेहरा - यशवंत सिन्हा - एक टीएमसी नेता है।)

प्रशांत किशोर ने पवार से की मुलाकात

इस बैठक से पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की राकांपा सुप्रीमो से मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए अठावले ने कहा, ''जहां तक ​​प्रशांत किशोर का सवाल है, 2019 के चुनाव में वह हमारे साथ नहीं थे, जब हमने 303 सीटें जीती थीं. 2014 में जब प्रशांत किशोर हमारे साथ थे, तो बीजेपी को केवल 222 सीटें मिले। और अब 2024 में हमें 350 सीटें मिलेंगी, मुझे पूरा विश्वास है।


बता दें, बैठक में शामिल हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता नीलोत्पल बसु ने कहा कि यह राजनीतिक बैठक नहीं थी बल्कि समान विचारों वाले लोगों के बीच संवाद था। उन्होंने कहा, ‘‘बैठक में कोविड प्रबंधन, संस्थानों पर ‘हमले’ और बेरोजगारी जैसे विषयों पर चर्चा हुई।’’

बैठक करीब दो घंटे तक चली जिसमें तृणमूल कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा, समाजवादी पार्टी (सपा) के घनश्याम तिवारी, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी, आम आदमी पार्टी (आप) के सुशील गुप्ता और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के बिनय विस्वाम शामिल हुए।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस के पूर्व नेता संजय झा और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व नेता पवन वर्मा भी बैठक के लिए पहुंचे। इनके अलावा पवार के आवास पर पहुंचने वाले लोगों में न्यायमूर्ति ए पी शाह, जावेद अख्तर तथा के सी सिंह आदि शामिल हैं। बैठक अभी चल रही है।

इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक वरिष्ठ नेता ने नाम जाहिर नहीं होने की शर्त पर बताया था कि बैठक की मेजबानी पवार जरूर कर रहे हैं लेकिन इसे राष्ट्र मंच के संयोजक सिन्हा ने आयोजित किया है। सिन्हा ने भाजपा नीत सरकार की नीतियों पर निशाना साधने के लिए 2018 में राजनीतिक कार्रवाई समूह ‘राष्ट्र मंच’ का गठन किया था।

यह भी पढ़ें- दिल्ली: शरद पवार के घर पर विपक्ष की बैठक; यशवंत सिन्हा, RLD नेता जयंत चौधरी, SP नेता धनश्याम तिवारी मौजूद

Advertisement

Published June 22nd, 2021 at 20:25 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo