Advertisement

Updated June 9th, 2023 at 10:35 IST

'मिशन 2024' के मेगा प्लान पर होगी चर्चा ! BJP ने बुलाई CM और डिप्टी CM की बैठक

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सीएम और डिप्टी सीएम की बैठक बुलाई है।

Reported by: Kanak Kumari
BJP Delhi
BJP Delhi | Image:self
Advertisement

2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी कमर कसकर तैयार हो गई है। भाजपा लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी शासित राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम, नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेगी। इसे लेकर सीएम और डिप्टी सीएम की बैठक बुलाई है। ये बैठक 11 जून को आयोजित की जाएगी।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष सहित प्रदेश संगठन सचिव मौजूद रहेंगे। 

दिल्ली में BJP को मिलेगा नया ठिकाना

भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली में करीब 34 साल बाद एक नया ठिकाना मिलने जा रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 जून को इसका शिलान्यास करेंगे। पार्टी का नया दफ्तर पॉकेट 5, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर बनाया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे। नया भवन डेढ़ साल में बनने की उम्मीद की जा रही है।

भाजपा का नया ऑफिस पॉकेट 5, DDU मार्ग पर हो सकता है। 1989 से भारतीय जनता पार्टी का ऑफिस 14, पंडित पंत मार्ग पर था। डेढ़ साल के अंदर ऑफिस बनने की उम्मीद है। चूंकि 2025 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इससे जाहिर है कि भाजपा 2025 का चुनावी बिगुल नए ऑफिस से ही फूंकेगी। नया भवन काफी खास बनने जा रहा है।

MCD सदन में बीजेपी का हंगामा

दिल्ली MCD सदन से एक फिर हंगामें की खबर सामने आ रही है। स्थाई समिति के गठन की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने सदन में विरोध प्रदर्शन किया। स्थाई समिति के गठन की मांग को लेकर बीजेपी पार्षदों के प्रदर्शन के बाद के सदन के कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली नगर निगम में के नतीजे 103 दिन बाद आखिरकार घोषित किए गए। हाईकोर्ट के आदेश के बाद शैली ऑबेरॉय ने नतीजे घोषित करने की मंजूरी दी। 

दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति के नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए, जिनमें तीन सदस्य भारतीय जनता पार्टी के और तीन सदस्य आम आदमी पार्टी के विजयी हुए हैं। विजेता उम्मीदवारों में बीजेपी की ओर से कमलजीत सहरावत, गजेंद्र दराल और पंकज लूथरा को जीत मिली है, वहीं आम आदमी पार्टी की आमिल मलिक, मोहिनी जीनवाल और रविंदर कौर के सफलता मिली है।

इसे भी पढ़ें:  दिल्ली BJP ऑफिस को मिलेगा नया ठिकाना, 9 जून को जेपी नड्डा करेंगे शिलान्यास

Advertisement

Published June 9th, 2023 at 10:35 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo