Advertisement

Updated June 1st, 2023 at 09:42 IST

PM Modi को फिर Ayodhya बुलाने की तैयारी, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जल्द भेजेगा न्योता

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को अयोध्या बुलाने की तैयारी कर रहा है। चंपत राय ने बताया कि पीएम मोदी को बुलाने के लिए निवेदन पत्र भेजा जाएगा।

Reported by: Dalchand Kumar
Ayodhya Ram Mandir (Image: PTI)
Ayodhya Ram Mandir (Image: PTI) | Image:self
Advertisement

अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। इस साल के आखिरी या 2024 के शुरुआत में राम मंदिर (Ram Mandir) बनकर तैयार हो जाएगा और फिर उसे राम भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि इसके पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को अयोध्या बुलाने की तैयारी कर रहा है। बुधवार को श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को न्योता भेजने का फैसला लिया गया।

अयोध्या मणिराम दास छावनी के महंत और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महाराज की अध्यक्षता में बुधवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक हुई। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीएम मोदी को बुलाने के लिए निवेदन पत्र भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा का पूजन 7 दिन का करेंगे। फिलहाल तिथि घोषित नहीं हुई है। इस बारे में ज्योतिषाचार्यों से गोविंददेव गिरी वार्ता कर रहे हैं। चंपत राय ने कहा, 

प्राण प्रतिष्ठा पर पीएम अयोध्या पधारें, इसलिए उनको निवेदन पत्र भेजा जाएगा। दिसंबर या 26 जनवरी से पहले, उसमें जो भी अनुकूलता होगी, हम बताएंगे। लेकिन आप (पीएम) अयोध्या पधारने की कृपा करें, इतना निवेदन पत्र उनको भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर हिंसा के बाद अमित शाह ने संभाला मोर्चा, शांति बहाली को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

प्राण प्रतिष्ठा का पूजन 7 दिन का करेंगे: चंपत राय

चंपत राय ने बताया कि ट्रस्ट के न्यासियों की समय-समय पर बैठक होती रहती है। जनवरी 2023 में मणिराम दास छावनी में ट्रस्ट की बैठक हुई थी। 4 जनवरी के बाद दूसरी बैठक 31 मई को संपन्न हुई। प्राण प्रतिष्ठा पूजन के बारे में जानकारी देते हुए चंपत राय ने कहा कि सबका विचार था प्राण प्रतिष्ठा का पूजन 7 दिन का करेंगे। पहले विचार था एक महीना करेंगे, लेकिन सब का मन बना कि 7 दिन का कार्यक्रम रखा जाएगा।  उन्होंने बताया कि यह भी सुझाव आया है कि आज पुजारियों का प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ करे। इस पर विचार करेंगे, पुजारियों को कौन सी ट्रेनिंग यहां पर दी जाए। उन्होंने बताया कि एक रिलीजस सब कमेटी बनाई जाएगी और जल्द ही इस पर विचार किया जाएगा। 

चंपत राय ने दी मंदिर के काम की जानकारी

राम मंदिर के निर्माण कार्य की जानकारी देते हुए चंपत राय ने बताया कि भूतल की फर्स लगने वाला मकराना मार्बल का पत्थर लगना प्रारंभ हो जाएगा। भूतल के खंभों में कुछ मूर्तियां निर्माण होनी है और उकेरी जानी है, येकाम भी शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि मंदिर का भूतल इसी साल में तैयार हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें: 'पिछली सरकार में गरीबों का हक मारा जाता था, नए संसद भवन पर कीचड़ उछाला गया', PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

Advertisement

Published June 1st, 2023 at 09:40 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Eye Makeup
48 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo