Advertisement

Updated February 26th, 2021 at 19:17 IST

BJP की चुनावी रैली तक पहुंचा 'पावरी’ ट्रेंड; जेपी नड्डा ने दिया वायरल मीम को राजनीतिक ट्विस्ट

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही में पश्चिम बंगाल की एक रैली के दौरान वायरल हो रहे ट्रेंड 'पावरी हो रही है' को राजनीतिक ट्विस्ट दिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही में पश्चिम बंगाल की एक रैली के दौरान वायरल हो रहे ट्रेंड 'पावरी हो रही है' को राजनीतिक ट्विस्ट दिया है। ये वीडियो बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है जिसमें नड्डा एक रैली में अपने भाषण के दौरान इस वायरल मीम में अपना अंदाज जोड़ते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है- “ये बंगाल की प्रबुद्ध जनता है, ये हम हैं और बंगाल में परिवर्तन की तैयारी हो रही है।” 

बता दें कि इस महीने की शुरूआत में एक पाकिस्तानी लड़की दनानीर मुबीन ने वीडियो शेयर किया था जो देखते ही देखते एक ट्रेंड बन गया। इस वीडियो में वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए, पार्टी को स्टाइलिश अंदाज में ‘पावरी’ कह देती है। वह कहती है- ‘ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पावरी हो रही है’। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

जेपी नड्डा ने लॉन्च किया 'लोखो सोनार बांग्ला' कैंपेन

बता दें कि बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने ‘लोखो सोनार बांग्ला घोषणा पत्र क्राउडसोर्सिंग अभियान’ शुरू किया है। इस अभियान के तहत पश्चिम बंगाल में करीब 2 करोड़ से ज्यादा लोगों से सुझाव मांगे जाएंगे।

इसे लॉन्च करते हुए, बीजेपी नेता ने कहा- “बीजेपी ने बंगाल की प्रबुद्ध जनता का सहयोग लेते हुए आगे बढ़ने का निश्चय किया है। इसी क्रम में, आज एक कदम उठाते हुए 'लोखो सोनार बांग्ला' लक्ष्य को लेकर हम चलें।”

आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 'ये कैंपेन 3 मार्च से 20 मार्च तक हर विधानसभा को कवर करेगा, जिस बात को प्रधानमंत्री जी ने कहा, उसे लेकर सोनार बांग्ला कैसे बन सकता है, उसको लेकर हम चलेंगे। उन्होंने कहा कि करीब 40 करोड़ लोगों ने आज जनधन खाता खोला है जबकि बंगाल में 1.92 करोड़ लोगों ने जनधन खाता खोला है। नड्डा ने बताया कि इन खातों में लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री जी ने 500-500 रुपये की सहायता राशि भेजी है।'

ये भी पढ़ेंः जेपी नड्डा ने लॉन्च किया 'लोखो सोनार बांग्ला' कैंपेन; कहा- राज्य से भ्रष्टाचार और नक्सलवाद का करेंगे खात्मा

Advertisement

Published February 26th, 2021 at 19:14 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

15 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo