Advertisement

Updated September 30th, 2018 at 20:11 IST

कांग्रेस ने एक बार फिर अपने पोस्टरों में राहुल गांधी को बताया 'पंडित', अन्य नेताओं की फोटो पर लिखा उनका धर्म

बिहार में इन दिनों दो प्रमुख पार्टियों (कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी) के बीच Poster war चल रहा है. 

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

बिहार में इन दिनों दो प्रमुख पार्टियों (कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी) के बीच Poster war चल रहा है. सबसे पहले कांग्रेस पार्टी के द्वारा पटना में लगाए गए पोस्टरों में कांग्रेस पार्टी के नेताओं के नाम की जगह उनकी जाति और धर्म लिखा गया था. कांग्रेस पार्टी के जातिवाद वाले पोस्टर के जवाब में बीजेपी ने एक पोस्टर छपवाया था जिसपर BJP नेताओं के नाम के आगे 'भारतीय' लिखा गया था. 

वहीं अब पटना से कांग्रेस पार्टी का एक और पोस्टर सामने आया है. बता दें, इस पोस्टर में एक बार फिर से नेताओं के नाम के आगे उनका धर्म लिखा गया है. जी हां कौन सा नेता कौन से धर्म से आता है पोस्टर पर उसके नाम की जगह इस बार भी उस नेता का धर्म लिखा गया है. इस पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम पंडित राहुल गांधी लिखा गया है. पोस्टर में कैलाश मानसरोवर की फोटो दिखाई दे रही है और राहुल गांधी को सिर झुका कर पूजा करते हुए दिखाया गया है.

कांग्रेस पार्टी के ताजा पोस्टर में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नाम की जगह 'भारतीय हिंदू' लिखा गाय है. वहीं शकील अहमद की फोटो पर ''भारतीय मुस्लिम'' राहुल गांधी की फोटो पर ''भारतीय हिंदू'' तो मीरा कुमार की फोटो पर ''भारतीय हिंदू'' लिखा गया है.  

इस पोस्टर पर लिखा गया है कि ''कैलाश मानसरोवर से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर लौटने पर पंडित श्री राहुल गांधी जी का हार्दिक अभिनंदन.''

इससे पहले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाए गए पोस्टरों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की फोटो के सामने उनके नाम की जगह 'ब्राह्मण समुदाय' लिखा गया था. सोशल मीडिया पर ये पोस्टर काफी ज्यादा वायरल भी हुआ था. फोटो वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी को फजीहत का सामना करना पड़ा था. उस पोस्टर में कांग्रेस के कई अन्य नेता जैसे शक्ति सिंह गोहिल, अल्पेश ठाकोर और स्थानीय नेताओं की फोटो लगी हुई थी.

बता दें, ये पहली बार नहीं है जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में पंडित राहुल गांधी वाले पोस्टर लगाए गए हों. इससे पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को सबसे बड़ा शिव भक्त और जनेऊधारी बताते हुए पोस्टर लगाए गए थे. 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों ही पार्टियां पोस्टरों के जरिए एक दूसरे को चुनौती दे रही है.

Advertisement

Published September 30th, 2018 at 20:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo