Advertisement

Updated February 19th, 2019 at 20:28 IST

महबूबा का पाक प्रेम आया सामने, पाक PM के बचाव में कहा, 'इमरान को मिले एक मौका..'

गौरतलब है कि पुलवामा हमले पर भारतीय सेना ने पड़ोसी मुल्क और आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी, जिसके बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान सहम गया है।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जहां एक तरफ पूरे देश में आक्रोश, गुस्सा और मातम का माहौल है। तो वहीं J&K की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का पाकिस्तान प्रेम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। 

एक बार फिर महबूबा का पाक प्रेम सामने आया है। इस बार महबूबा ने पाकिस्तान की वकालत की है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बचाव में महबूबा ने सारी हदें पार कर दी और इमरान को एक और मौका देने की अपील कर दी। 

महबूबा मुफ्ती का जो बयान सामने आया है वो वाकई शर्मनाक है। महबूबा ने कहा कि इमरान खान नए हैं और उन्हें एक और मौका देना चाहिए। जहां एक तरफ हर कोई बदले की मांग कर रहा है तो वहीं महबूबा मुफ्ती का पाकिस्तान पर प्यार बरस रहा है।

मुफ्ती ने ट्वीट करके पाक पीएम की वकालत की है। ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''पठानकोट का डोजियर उन्हें दिया गया लेकिन अपराधियों को दंडित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। ये समय बात करने और चलने का है। लेकिन जब से उन्होंने हाल ही में पदभार संभाला है, पाक पीएम एक मौका चाहते हैं। बेशक युद्ध के अलावा कुछ और उपाय हो सकता है।''

गौरतलब है कि पुलवामा हमले पर भारतीय सेना ने पड़ोसी मुल्क और आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी, जिसके बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान सहम गया है।

इंडियन आर्मी के बयान के महज़ तीन घंटे बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी कायरता का प्रमाण दे दिया है। डरे हुए पाक के पीएम ने एक बार फिर दिखावा करते हुए आतंकवाद पर बातचीत की अपील की है। लेकिन इमरान खान की बातों में कई झूठ बेपर्दा हो गया।

इमरान का झूठ नंबर 1): पाक में दहशगर्दी की जगह नहीं
झूठ के सबूत- PoK में आतंकी अड्डे

इमरान का झूठ नंबर 2): बिना सुबूत के इल्जाम लगाया
झूठ के सबूत- 26/11 के डोजियर

इमरान का झूठ नंबर 3): आतंक पर बात करने को तैयार
झूठ के सबूत- जब बात, तब धोखा

इमरान का झूठ नंबर 4): हमले का सुबूत दें तो एक्शन
झूठ के सबूत- जैश का कमांडर गाज़ी

इमरान का झूठ नंबर 5): भारत के हमले का जवाब देंगे
झूठ के सबूत- 4 युद्ध में हार याद रहे

ऐसे वक्त में महबूबा मुफ्ती का ऐसा बयान आने के बाद सवाल उठने लाज़मी हैं। लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि सेना के दो टूक के बाद पाकिस्तान खौफज़दा है।

Advertisement

Published February 19th, 2019 at 20:23 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo