Advertisement

Updated January 8th, 2019 at 17:45 IST

मणिशंकर अय्यर के बयान पर तिलमिलाई BJP, पूछा- वो किस कमरे में पैदा हुए थे?

भाजपा के प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने आज टिवट कर अय्यर से पूछा कि 'प्रभु राम के लिये ओछी भाषा बोलने वाले मणिशंकर पहले यह बतायें कि वह किस कमरे में पैदा हुए .'

| Image:self
Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के भगवान राम की जन्मभूमि संबंधी बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है . राम की जन्मस्थली पर सवाल उठाने पर भाजपा ने मंगलवार को उनसे पूछा है कि वह खुद बताएं कि कहां पैदा हुए थे?

भाजपा के प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने आज टिवट कर अय्यर से पूछा कि 'प्रभु राम के लिये ओछी भाषा बोलने वाले मणिशंकर पहले यह बतायें कि वह किस कमरे में पैदा हुये  .'

बाद में 'भाषा' से बातचीत में उन्होंने कहा कि'अय्यर के इस बयान से देश के हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंची है, पूरा देश जानता है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से प्रभु राम के अस्तित्व को लेकर मजाक बनाती रही है . वह रामसेतु को नकारती है, उसके नेता कपिल सिब्बल अदालत में राम मंदिर मसले को लटकाने की कोशिश में लगे हुए हैं, इसी तरह से अब मणिशंकर अय्यर का बयान आया है. मणिशंकर का बयान सीधे तौर पर हिंदू आस्था का खुला मजाक है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है .'

यह भी पढ़ें - राम मंदिर पर मणिशंकर अय्यर के विवादित बोल, कांग्रेस की नरसिम्हा राव सरकार पर भी उठाया सवाल

गौरतलब है कि अय्यर ने सोमवार को एक कार्यक्रम  तत्कालीन केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, "ऐसा हुआ- इसे रोकना हमारा काम था. मैं 'हमारा' कहना चाहता हूं क्योंकि यह सरकार में कांग्रेस की थी. नरसिम्हा राव ने वो कदम नहीं उठाया, जो इस मामले में होना चाहिए... क्या कहना है? कोई भी गलती कर सकता है, और मैं किसी भी बहाने को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हूं, इसे रोकना चाहिए था क्योंकि ये देश को तोड़ने और दूसरे देश बनाने का एक प्रयास था."

अय्यर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जिसे 'एक शम बाबरी मस्जिद के नाम' कहा जाता है, और राम जन्मभूमि स्थल पर राम मंदिर बनाने के प्रयास के बारे में भी बताया.

 उन्होंने पूछा है कि ' मंदिर वहीं बनाएंगे का क्या मतलब है? दशरथ एक बहुत बड़े महाराजा थे . कहा जाता है कि उनके महल में दस हजार कमरे थे . कौन जानता है कि कौन सा कमरा कहां था? इसलिए यह कहना कि हम सोचते हैं कि भगवान राम यहीं पैदा हुए थे, इसलिए यहीं मंदिर बनाना है . क्योंकि यहां एक मस्जिद है . पहले हम मस्जिद तोड़ेंगे और इसकी जगह हम मंदिर बनाएंगे .यह गलत है . क्या एक हिन्दुस्तानी के लिए अल्लाह में भरोसा रखना गलत है?'

 

Advertisement

Published January 8th, 2019 at 17:45 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo