Advertisement

Updated October 8th, 2020 at 15:44 IST

हाथरस स्टिंग: श्योराज से पुलिस की पूछताछ; राहुल और प्रियंका गांधी की 'भूमिका' को लेकर भी हो सकती है जांच

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के स्टिंग ऑपरेशन में कांग्रेस नेता श्योराज जीवन ने हाथरस में 'दंगा भड़काने' की बात कबूली थी।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के स्टिंग ऑपरेशन में कांग्रेस नेता श्योराज जीवन ने हाथरस में 'दंगा भड़काने' की बात कबूली थी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने उन्हें समन जारी किया। वहीं आज वो पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवाने के लिए पहुंचे। जहां पर उन्होंने रिपब्लिक से बात करते हुए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। बता दें, अलीगढ़ पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं सूत्रों ने बताया है कि इस पूरे मामले में अब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की भूमिका की भी जांच हो सकती है। श्योराज AICC सचिव और महाराष्ट्र के प्रभारी के पद सहित प्रमुख पार्टी पदों पर काबिज हैं और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी हैं, यहां तक ​​कि उन्हें UPA के तहत एक केंद्रीय पैनल में भी नियुक्त किया गया था।

सूत्रों ने कहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की भूमिका के बारे में भी उचित जांच शुरू की जा सकती है। बता दें, श्योराज ने स्टिंग में राहुल गांधी का नाम लिया था। सूत्रों ने कहा कि राहुल और प्रियंका के खिलाफ मामला दर्ज करने की संभावना है। हाल ही में दोनों ने हाथरस का दौरा किया था। श्योराज जो पहले राहुल गांधी के साथ न केवल फोटो खिंचवा चुके हैं, बल्कि अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ भी उनकी फोटो है। बता दें, श्योराज के खिलाफ दो FIR दर्ज की गईं हैं। वहीं पुलिस फिलहाल उन्हें अज्ञात जगह पर ले गई है।

इस दौरान रिपब्लिक से बात करते हुए श्योराज ने कहा, 'मुझे कुछ नहीं कहना है। मुझे नोटिस दिया है जिसका मैं जवाब दे रहा हूं। मैं इस समय पुलिस कस्टडी में हूं। मैं दंगाई नहीं हूं, मेरा पूरा जीवन त्याग, तपस्या से भरा हुआ है। मैंने हमेशा सद्भावना बना कर रखी है। 40 साल हो गए मुझे संर्घष करते हुए, एक भी मेरे खिलाफ FIR दर्ज नहीं हुई है। अलीगढ़ एक संवेदनशील जिला है। इस समय के जितने भी अधिकारी हैं मुझे उनपर भरोसा है। इंस्पेक्टर मेरा बयान लेंगे में उन्हें ही बताऊंगा।'

बता दें, रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने कांग्रेस नेता श्योराज जीवन का स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसमें वो हाथरस में दंगा फैलाने की बात करता नजर आ रहा था। स्टिंग में कांग्रेसी नेता ने कहा था कि हाथरस में "एक भयंकर झड़प" और "एक खूनी लड़ाई" होगी। 

श्योराज जीवन ने खुलासा किया कि कांग्रेस को "एक बड़ा मुद्दा मिल गया। टेप में, वह बड़े विस्तार से बताता है कि वह ‘सामूहिक हिंसा को भड़काने’ के लिए किसी भी तरह की मदद करने के लिए तैयार है और कोई भी ताकत इसे होने से नहीं रोक पाएगी। 
 

Advertisement

Published October 8th, 2020 at 15:44 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo