Advertisement

Updated September 9th, 2022 at 22:01 IST

याकूब के कब्र के सौंदर्यीकरण पर NCP चुप, भाजपा से पूछा- 'ओसामा' के तरह क्यों नहीं कर दिया गया था दफन

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि आतंकी की कब्र तब बनाई गई थी जब राज्य में भाजपा सत्ता में थी।

Reported by: Digital Desk
PC: Republic World
PC: Republic World | Image:self
Advertisement

आतंकी याकूब मेमन के रिश्तेदार राउफ मेमन की NCP नेता नवाब मलिक और कांग्रेस नेता असलम शेख के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है। उन्होंने  कहा कि आतंकी की कब्र तब बनाई गई थी जब राज्य में भाजपा सत्ता में थी। NCP नेता जयंत पाटिल ने आरोप लगाया कि भाजपा उनके पार्टी के नेताओं के खिलाफ अफवाह फैला रही है।

यह भी पढ़ें: याकूब मेमन के रिश्तेदार के साथ MVA नेताओं की तस्वीर आई सामने, स्थाई कब्र के लिए धमकी देने का है आरोप

रिपब्लिक भारत से बात करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता जयंत पाटिल ने कहा, "भाजपा हमारे ऊपर उंगली उठा रही है। जब अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को मार गिराया, तो उन्होंने (अमेरिका) उसे कोई कब्र की जगह नहीं दी (ओसामा को समुद्र में दफनाया गया था)। वहीं मेमन को उनके (भाजपा) ही कार्यकाल में फांसी पर लटकाया गया, उसे (याकूब मेमन) उनके ही सरकार ने तब कब्र के लिए जगह दी और अब हम पर आरोप लगा रहे हैं।"

कथित तौर पर बाम्बे जुमा मस्जिद के ट्रस्टी को याकूब की स्थाई कब्र बनाने के लिए धमकी मिलने के मामले पर राकांपा नेता ने कहा, "भारत में कुछ लोगों को अफवाह फैलाने और झूठी कहानियों का पुलिंदा बनाने की आदत है। मुझे नहीं लगता कि ये सही आरोप हैं।"

MVA मंत्रियों ने याकूब मेमन के रिश्तेदार के साथ फोटो खिंचवाई


रिपब्लिक भारत को मिली एक्सक्लूसिव तस्वीरों में, याकूब मेमन के रिश्तेदार राउफ मेमन को महाराष्ट्र की पिछली महाविकास अघाड़ी सरकार के कई मंत्रियों से मिलते हुए देखा गया। इन तस्वीरों में NCP के नवाब मलिक और कांग्रेस के असलम शेख मौजूद थे। हालांकि राऊफ के साथ पूर्व मंत्रियों के मुलाकात का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, वहीं भाजपा ने MVA सरकार के कार्यकाल के दौरान मुंबई पुलिस के पूर्व ट्रस्टी की शिकायत की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

इन तस्वीरों पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने रिपब्लिक भारत से कहा कि, "उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना सोनिया सेना और शरद सेना हो गई थी, इसीलिए उन्होंने ऐसे लोगों को मंत्री बनाया था, जिन लोगों ने आतंकियों को संरक्षण और बढ़ावा देने का काम किया। याकूब और आतंक के साथ दोस्ती ही MVA सरकार की विचारधारा थी।"

आतंकी याकूब मेमन के कब्र का संगमरमर और LED लाइट्स से सौंदर्यीकरण:

आतंकी याकूब मेमन, जो कि 12 मार्च 1993 को मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों का आरोपी था, जिसमें करीब 257 लोग  मारे गए और 1400 लोग घायल हुए थे, उसे 30 जुलाई 2015 को नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी पर लटकाया गया था। एक दिन पहले ही रिपब्लिक भारत ने साउथ मुंबई के मरीन लाइन्स में स्थित बड़ा कब्रिस्तान में 1993 धमाकों के आरोपी याकूब मेमन की कब्र को LED लाइट्स और टाइल्स से सजी तस्वीरें दिखाई थीं। सरकार और कोर्ट द्वारा सभी अपील के रिजेक्ट हो जाने के बाद 30 जुलाई 2015 को याकूब मेमन को नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी पर लटका दिया गया था।

यह भी पढ़ें: तेलंगाना में असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा में चूक; 'TRS नेता' ने मंच पर चढ़कर छीना माइक

Advertisement

Published September 9th, 2022 at 21:57 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo