Advertisement

Updated November 11th, 2021 at 13:33 IST

नवाब मलिक की बेटी का देवेंद्र फडणवीस को कानूनी नोटिस, कहा- 'पति पर लगाए आरोपों को लेकर मांगे माफी'

नवाब मलिक के दामाद समीर खान ने देवेंद्र फडणवीस को उनके खिलाफ 'मानहानिकारक' और 'झूठे आरोप' लगाने के लिए कानूनी नोटिस भेजा।

Reported by: Dalchand Kumar
Credit- PTI
Credit- PTI | Image:self
Advertisement

महाराष्ट्र (Maharashtra) की विपक्षी पार्टी बीजेपी (BJP) और सत्तारूढ़ एनसीपी (NCP) के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रहा वाकयुद्ध 'अंडरवर्ल्ड लिंक' तक पहुंच चुका है। कानून दांव-पेंच का दौर भी इस बीच जारी है। गुरुवार को महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) की बेटी ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को उनके खिलाफ 'मानहानिकारक' और 'झूठे आरोप' लगाने के लिए कानूनी नोटिस भेजा। नोटिस में फडणवीस पर माफी मांगने के साथ साथ 5 करोड़ रुपये का मानहानि दावा करने बात कही गई है।

यह भी पढ़ें: शिवसेना नेता संजय राउत की नवाब मलिक से अपील; कहा- देवेंद्र फडणवीस के साथ बंद करें 'तनातनी'

नवाब मलिक और उनकी बेटी नीलोफर मलिक खान ने कानूनी नोटिस को ट्विटर पर साझा किया है। इसके अनुसार समीर खान ने फडणवीस से 'मानसिक यातना, पीड़ा और वित्तीय नुकसान' के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की। नवाब मलिक ने मीडिया से कहा, 'देवेंद्र फडणवीस ने मेरे दामाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास से ड्रग्स मिली थी। आज मेरी बेटी ने देवेंद्र फडणवीस को नोटिस भेजा है और मांग की है कि आप माफी मांगे। अगर वे माफी नहीं मांगते हैं तो मेरी बेटी द्वारा उनके खिलाफ मानहानि का दावा किया जाएगा।'

कानूनी नोटिस में कहा गया है, 'आरोप निराधार और बिना किसी योग्यता के थे। एनसीबी द्वारा दायर आरोप पत्र आपके द्वारा लगाए गए एक भी आरोप का समर्थन नहीं करता है। 14 जनवरी के पंचनामा में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि घर की तलाशी ली गई थी और कोई प्रतिबंधित या संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला था। लेकिन आपको इस तरह की झूठी, बेबुनियाद और निराधार रिपोर्ट किस स्रोत से मिली, यह आपको बेहतर पता है।'

यह भी पढ़ें: NCB-NCP विवाद के बीच नवाब मलिक को मिला महाराष्ट्र सरकार का साथ, कहा- उन्होंने उठाए जरूरी मुद्दे

फडणवीस ने 1 नवंबर को समीर खान पर ड्रग्स रखने का आरोप लगाया था, जबकि मामले की जांच अभी भी जारी है। समीर खान से जुड़े एक ड्रग मामले की जांच एसआईटी टीम ने सोमवार को फिर से शुरू की। समीर खान को एनसीबी ने 13 जनवरी को नशीली दवाओं की व्यावसायिक मात्रा का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आठ महीने जेल में रहने के बाद 27 सितंबर को उन्हें जमानत मिल गई थी।

Advertisement

Published November 11th, 2021 at 13:31 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

11 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo