Advertisement

Updated September 7th, 2018 at 13:57 IST

इमरान खान के इस फैसले पर खुश होकर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा- 'पाकिस्तान के आगे नतमस्तक हूं'

पंजाब सरकार  में मंत्री नवजोत सिंह  सिद्धू ने कहा आज मेरे लिए जीवन सफल होने जैसी बात हैं.

Reported by: Amit Bajpayee
PC - ANI
PC - ANI | Image:self
Advertisement

भारत-पाकिस्तान के तनाव बीच एक राहत की खबर सामने आई है. पाकिस्तान की नई इमरान सरकार करतारपुर साहिब कॉरिडोर भारत के लिए खोलने के लिए तैयार हो गई है. इमरान खान सरकार के इस कदम पर अभी तक भारत सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन कांग्रेस और पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इस पर खुशी जाहिर की है.   

पाकिस्तान में आर्मी चीफ से गले मिलने के बाद आलोचना झेल रहे नवजोत सिंद्धू ने एक बार फिर पाकिस्तान की तरफदारी करते हुए कहा, 'पाकिस्तान गुरु नानक जी की 550 जयंती पर करतारपुर साहिब के गलियाने खोलने के लिए तैयार हैं. इसके लिए मैं अपने यार दिलदार इमरान साहब का और पाकिस्तान सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं. जिन्होंने एक प्लेटफॉर्म पर आकर ये फैसला लिया है. साथ ही मैं झुक कर एक सिख होने के नाते भारत सरकार से विनम्र विनती करता हूं कि आप भी एक कदम चलिए.  


पंजाब सरकार  में मंत्री नवजोत सिंह  सिद्धू ने कहा आज मेरे लिए जीवन सफल होने जैसी बात हैं. उन्होंने कहा पाकिस्तान सरकार ने अब दो कदम आगे किए हैं मैं उम्मीद करता हूं कि हमारी सरकार भी एक कदम चले. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जब आपकी सोच बदलेगी तो दोनों देशों के नजारे भी बदल जाएंगे. उन्होंने कहा कि करतारपुर का दरवाजा दो देशों को मिला सकता है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि भारतीय सिख बगैर विज़ा के पाकिस्तान जाकर करतारपुर साहिब का दर्शन  कर सकते हैं. पाकिस्तान की तरफदारी करते हुए सिद्धू ने कहा क्या कोई देश शांति के लिए इससे भी बढ़ी  शुरुआत कर सकता हैं. जो भी नकरात्मक सोच वाले लोग थे उसके मुंह पर पाकिस्तान ने ढक्कन लगा दिया हैं.  सकारात्मक सोच वालों का उनके मुंह पर करारा तमाचा हैं.  और जो दुनिया को अमन मान और मुहब्बत में तबदील करना चाहते हैं. उस वजीर -ए - आजम का करारा जवाब हैं.  

बता दें , पाकिस्तान सरकार की ओर से ये फैसला किया गया है कि वह गुरुनानक देव जी की 550 वीं पुण्यतिथि पर कॉरिडोर को खोलेगी. यह कॉरिडोर भारत में रहने वाले सिख श्रद्धालुओं के लिए काफी अहम माना जाता है . बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर साहिब की दूरी महज़ तीन किलोमीटर हैं.


 

Advertisement

Published September 7th, 2018 at 13:55 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

4 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo