Advertisement

Updated September 11th, 2018 at 15:09 IST

National Herald Case: बीजेपी ने राहुल गांधी पर लगाए गंभीर आरोप, पूछे कई सवाल..

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा है.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी ने 'यंग इंडिया' नाम की कंपनी को सवालों के घेरे में खड़ा किया है. बीजेपी नेता स्मृती ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी से कई सवाल पूछे हैं. स्मृति ईरानी ने कहा, 'हमारे कई पत्रकार साल 2010-11 से एक ऐसी कंपनी के बारे में बार-बार तथ्यों को जनता के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. ये कंपनी राहुल गांधी प्रियंका वाड्रा और सोनिया गांधी के प्रयासों से टैक्सपेयर की संपत्ति को हड़पने का एक अनोखा प्रमाण उजागर करती है.''

इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने कहा, ''यंग इंडिया नाम की एक कंपनी जिसे स्थापित करते हैं राहुल गांधी इस मंशा के साथ कि वो किसी प्रॉफिट या लॉस नहीं करेगी. खरीदती है एसोसिएटेड जनरल नामक कंपनी जिसका काम ही कमर्शियल है.. क्यों एक कंपनी जिसका काम नहीं है प्रॉफिट या लॉस करना एक कमर्शियल कंपनी को खरीदती है. इस पश्न का उत्तर राहुल गांधी को देना चाहिए. ये पश्न मैं राहुल गांधी से पूछ रही हूं न कि कांग्रेस से ..क्योंकि कंपनी राहुल गांधी की है.'' 

''राहुल गांधी ने 90 करोड़ के लोन को महज 50 लाख रुपए में खरीदा ''- BJP

स्मृति ईरानी ने आगे कहा, ''2011 में जब एसोसिएटेड जनरल को खरीदा जाता है तो एक तथ्य सामने आता है कि एसोसिएटेड जनरल के पास कांग्रेस पार्टी ने 90 करोड़ का लोन दिया है. राहुल गांधी 90 करोड़ के इस लोन को खरीदते हैं महज 50 लाख रुपए में.. क्या हिंदुस्तान में किसी ने आजतक ऐसा कोई उदाहरण देखा है.. जहां पर एक ऐसी कंपनी जिसका काम नहीं है प्रॉफिट या लॉस करना वो दूसरी कंपनी का 90 करोड़ का लोन खरीदे..''

स्मृति ईरानी ने कहा, ''एसोसिएटेड जनरल प्रकाशित करती है नेशनल हैराल्ड जैसे कांग्रेस के कई मुखपत्र लेकिन जब राहुल गांधी से जब एक पत्रकार ने 2012 में सवाल करते हैं तो उस पत्रकार को राहुल गांधी ई-मेल करके लिखते हैं कि उनकी कंपनी का ध्येय नेशनल हेराल्ड को प्रकाशित करने का नहीं है. राहुल गांधी का ये बयान 2012 में एक अखबार में छपता है तो राहुल गांधी 50 लाख रुपए देकर 90 करोड़ का लोन खरीदते हैं एक ऐसी कंपनी का लोन खरीदते हैं जिसका काम अखबार को प्रकासित करना है लेकिन पत्रकार को सार्वजनिक तौर पर बताते हैं कि अखबार प्रकाशित करने की मंशा ही नहीं है उनकी.. फिर इस कंपनी को खरीद कर क्या कीजिएगा.

बीजेपी का सवाल, राहुल गांधी इनकम टैक्स के अधिकारियों से दूर क्यों भाग रहे हैं ?

उन्होंने आगे कहा, ''माना जाता है कि एसोसिएटेड जनरल का आज देश के कई शहरों में प्रापर्टी हैं. ये प्रोपर्टी दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, हरियाणा में हैं. इस लोन को खरीदने के बाद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी 99 प्रतीशत के मालिक बनते हैं उस कंपनी के जो देश में अब हजारों करोड़ की संपत्ती अब अपने पास रखती है.

स्मृति ईरानी ने कहा, ''इस विषय पर जब इनकम टैक्स की असेसमेंट होती है. इनकम टैक्स में लोग सावधान होते है कि संपत्ती और संपत्ती से आई हुई आय के बारे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास असेसमेंट​​​​​​​ गलत है.. तो राहुल गांधी कोर्ट जाते हैं ताकी इनकम टैक्स अपना काम न कर सके. कोर्ट में जाकर राहुल गांधी कहते हैं कि मीडिया के ऊपर दवाब बनाया जाए की मीडिया इस न्यूज को प्रकाशित न करे. सोमवार को दिल्ली की हाईकोर्ट ने उनकी इस मांग को खारिज किया. कोर्ट अपना काम कर रहा है.'

बता दें, हाई कोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उस याचिका को खारिज कर दिया जिनमें उन्होंने 2011-12 के अपने कर निर्धारण की फाइल दोबारा खोले जाने को चुनौती दी थी. 

Advertisement

Published September 11th, 2018 at 15:09 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo