Advertisement

Updated November 1st, 2018 at 19:48 IST

National Approval Ratings | तमिलनाडु में DMK को मिल सकती हैं 29 सीटें, AIADMK को होगा काफी नुकसान

बता दें, DMK 29 सीटों के साथ तमिलनाडु में सबसे बड़ी पार्टी बन रही है.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

रिपब्लिक टीवी और CVoter आपके लिए National Approval Ratings लेकर आए हैं ताकि आपको पता चल सके की अगर आज की तारीख में लोकसभा चुनाव होते हैं तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी? किस राज्य में किस पार्टी का परचम लहराएगा? वहीं अगर दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु की बात करें तो वहां पर लोकसभा की 39 सीटें हैं.

तमिलनाडु में किसको कितनी सीटें -

National Approval Ratings Projection: के मुताबिक तमिलनाडु की 39 सीटों में से एम के स्टालिन की पार्टी DMK को 29 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं AIADMK को 9 सीटें मिल सकती है. वहीं भारतीय जनता पार्टी का तमिलनाडू में खाता खुल रहा है. बीजेपी को 1 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलने की बात सामने आई है.

बता दें, DMK 29 सीटों के साथ तमिलनाडु में सबसे बड़ी पार्टी बन रही है. DMK का ये सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस है. वहीं AIADMK का सबसे बुरा प्रदर्शन होने का अनुमान है. 

वोट शेयर

National Approval Ratings Projection: के मुताबिक वोट शेयर की बात करें तो तमिलनाडु में UPA को 2.3 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है. वहीं NDA को 9.5 प्रतिशत. DMK की बात करें तो उसके वोट प्रतिशत में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा रही है. DMK का वोट प्रतिशत 43.6 का बताया गया है. वहीं AIADMK को 33 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है. अन्य पार्टी को 11.5 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है.

बताया जा रहा है कि तमिलनाडु में सत्ता पक्ष के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी है. राज्य में लोग सरकार से नाखुश हैं. यही वजह है कि लोग राज्य की विपक्षी पार्टी DMK के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं. 

बता दें, राज्य के मुख्य विपक्षी दल DMK के द्वारा लगभग चार महीने पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडाप्पडी पलानीस्वामी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे जिसपर मद्रास उच्च न्यायालय ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच का आदेश दिया है. AIADMK की घटती लोकप्रियता का ये एक कारण माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: National Approval Ratings | उत्तर प्रदेश में BJP को लग सकता है तगड़ा झटका, महागठबंधन को 44 सीटें मिलने का अनुमान

Advertisement

Published November 1st, 2018 at 19:45 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo