Advertisement

Updated December 24th, 2018 at 20:27 IST

National Approval Ratings | तेलंगाना में अगर आज हुए लोकसभा चुनाव तो NDA और UPA की खाली रह जाएगी झोली

National Approval Ratings | PROJECTION: के मुताबिक अगर आज चुनाव हुए तो तेलंगाना में बीजेपी के NDA और कांग्रेस के UPA को झटका लग सकता है

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

देश में सियासी पारा परवान पर है. राजनीतिक गलियारों में हलचल इतनी तेज है कि इसका बखान कर पाना बेहद मुश्किल होगा. 2019 लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा है राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है. 

सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में जुट गईं हैं. ऐसे में रिपब्लिक टीवी और CVoter आपके सामने National Approval Ratings लेकर आए हैं ताकि आपको पता चल सके की अगर आज की तारीख में चुनाव होते हैं तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी? किस राज्य में किस पार्टी का बोलबाला रहेगा?

तेलंगाना की बात करें तो हाल ही में जिन पांच राज्यों में चुनाव हुए हैं उनमें से एक तेलंगाना भी था. जिसमें तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है. 119 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में TRS ने 88 सीट जीत कर सत्ता को दोहाराया है. यहां चौतरफा मुकाबला देखने को मिलता है. कांग्रेस के साथ तेलगु देशम पार्टी ने एक साथ, तेलंगाना राष्ट्र समिति, ओवैसी की पार्टी AIMIM और भारतीय जनता पार्टी मैदान में हैं. यहां लोकसभा की 17 सीटें हैं. 

किसको कितनी सीटें

वहीं National Approval Ratings | PROJECTION: के मुताबिक अगर आज चुनाव हुए तो तेलंगाना में बीजेपी के NDA और कांग्रेस के UPA को झटका लग सकता है. वहीं TRS के लिए राज्य में एक बार फिर अच्छी खबर है. बता दें, National Approval Ratings के मुताबिक तेलंगाना की 17 सीटों में से 16 सीटें तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) को मिल सकती हैं. वहीं एक सीट AIMIM के खाते में एक सीट जबकि NDA और UPA का खाता भी नहीं खुलेगा.

इसे भी पढ़ें - National Approval Ratings | पश्चिम बंगाल में भाजपा को फायदा, ममता बनर्जी को मिल सकती हैं 32 सीटें

वोट शेयर

अगर वोट शेयर की बात करें तो UPA को राज्य में 29.1 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है. वहीं NDA का वोट प्रतिशत कांग्रेस के मुकाबले 15 प्रतिशत से भी ज्यादा कम लगभग 12.6 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं TRS 42.4 फीसदी वोट पाकर राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 4.7 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है.

बता दें, बीते विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने पहली बार यहां अपना खाता खोला है और 1 सीट पर जीत दर्ज की. 

Advertisement

Published December 24th, 2018 at 20:24 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
9 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
VBA Chief Prakash Ambedkar
1 घंटे पहलेे
Bansuri Swaraj
1 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo