Advertisement

Updated December 1st, 2022 at 13:43 IST

Shraddha Murder Case: नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, पूरे केस को बताया 'Love Jihad' की सटीक परिभाषा

नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) को 'लव जिहाद' से जोड़ा है. उन्होंने कहा कि एक और एक मिले और 35 टुकड़े हो जाएं, ये 'लव-जिहाद (Love Jihad) कहलाता है।

Reported by: Dalchand Kumar
| Image:self
Advertisement

श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) की जांच अभी जारी है, जो इस पर राजनीति भी जमकर हो रही है। विपक्ष के नेता इसे एक घटना बता रहे हैं, लेकिन केंद्र में सत्ता भारतीय जनता पार्टी (BJP) हत्याकांड को 'लव जिहाद' से जोड़ रही है। इसी कड़ी में बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने भी इस हत्याकांड पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि एक और एक मिले और 35 टुकड़े हो जाएं, ये 'लव-जिहाद कहलाता है। बता दें कि श्रद्धा की करीब 6 महीने पहले हत्या हुई थी। 'लिव इन पार्टनर' श्रद्धा की हत्या के आरोप में आफताब (Aaftab) को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा गुजरात में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मिश्रा ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा, 'भारत माता के माथे और तिरंगे के स्वाभिमान को ऊंचा उठाने का काम बीजेपी और नरेंद्र मोदी ने किया है।' दोनों की बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मोदी और अमित शाह ने धारा-370 हटा दी है, जिससे कश्मीर में आज शांति है। एक और एक मिलकर दो होते हैं, ये गणित कहता है, लेकिन एक और एक मिलकर ग्यारह हो जाएं ये गुजरात कहता है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह एक और एक मिलकर ग्यारह हो जाते हैं।'

इसी दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'एक और एक मिले और एक रह जाए, ये 'प्रेम' कहलाता है। एक और एक मिले और 35 टुकड़े हो जाएं, ये 'लव-जिहाद कहलाता है।' इसी के साथ नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'इस लव जिहाद के खिलाफ हमें संघर्ष करना है।'

यह भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: 'चालाक' Aaftab चल रहा है ऐसे 'दांव', ताकि ना खुल पाए हत्या का 'राज'!

उल्लेखनीय है कि इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने भी श्रद्धा हत्याकांड को लव जिहाद से जोड़ा था। उन्होंने दावा किया कि इसमें 'लव-जिहाद' का पुट था। उन्होंने कहा, 'आफताब श्रद्धा को शादी करने के लिए दिल्ली लेकर आया था। उसने  श्रद्धा के शव को 35 टुकड़ों में काटा और उसे फ्रीज में रखा। फिर उसी कमरे में दूसरी लड़की को लेकर आया। यह महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा है, यह मेरी बेटी की सुरक्षा से जुड़ा है और इसमें लव-जिहाद का पुट है।'

उल्लेखनीय है कि 'लिव इन पार्टनर' श्रद्धा की हत्या का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला अभी न्यायिक हिरासत में है। आरोप है कि हत्या के बाद आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे और 18 दिनों तक उन टुकड़ों को दिल्ली के अलग अलग स्थानों पर फेंकता रहा था।

यह भी पढ़ें: Bhopal में 'धर्मांतरण' की क्लास; हिंदू संगठन के लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, जमकर किया हंगामा

Advertisement

Published December 1st, 2022 at 13:43 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo