Advertisement

Updated September 23rd, 2021 at 07:25 IST

तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे PM मोदी, हुआ जोरदार स्वागत; जानें आज का पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अपनी 3 दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंच गए हैं। अपनी इस महत्वपूर्ण यात्रा के दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

Reported by: Dalchand Kumar
Credit- ANI/@narendramodi/Twitter
Credit- ANI/@narendramodi/Twitter | Image:self
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपनी 3 दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंच गए हैं। गुरुवार तड़के पीएम मोदी का विमान वाशिंगटन डीसी (Washington DC) में लैंड हुआ, जहां एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। नरेंद्र मोदी बुधवार को अमेरिका के दौरे (PM Narendra Modi US Visit) के लिए रवाना हुए थे। भारतीय समयानुसार गुरुवार तड़के करीब साढ़े 3 बजे वह वाशिंगटन डीसी पहुंचे। अपनी इस महत्वपूर्ण यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जहां वह पहले व्यक्तिगत रूप से क्वाड लीडर्स समिट (Quad Leaders Summit) में भाग लेंगे, फिर द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और बाद में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को भी संबोधित करेंगे। 

यह भी पढ़ें: अमेरिका की फ्लाइट के दौरान पीएम मोदी की Candid Picture आई सामने, लिखा- 'पेपर वर्क करने का अच्छा मौका'

प्रधानमंत्री मोदी के अपनी 3 दिवसीय यात्रा के लिए वाशिंगटन डीसी के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पहुंचने पर अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने उनकी अगवानी की। साथ ही ब्रिगेडियर अनूप सिंघल, एयर कमोडोर अंजन भद्र, नौसेना अताशे कमोडोर निर्भया बापना, प्रबंधन और संसाधन राज्य के अमेरिकी उप सचिव टीएच ब्रायन मैककॉन सहित कई अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

वाशिंगटन पहुंचने पर PM मोदी ने किया ट्वीट

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर वाशिंगटन पहुंचने की जानकारी दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'वाशिंगटन डीसी उतर गया। अगले दो दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से मिलूंगा। इस दौरान क्वाड बैठक में हिस्सा लूंगा और भारत में आर्थिक अवसरों को लेकर प्रमुख सीईओ के साथ बातचीत करूंगा।'

सफर के दौरान भी काम करते नजर आए PM मोदी

भारत से अमेरिका के लिए सफर करने के दौरान भी पीएम मोदी काम करते नजर आए। अमेरिका पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री ने विमान के अंदर की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह कुछ फाइलों को पढ़ते दिखे। इस तस्वीर  को पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, 'लंबी उड़ान का मतलब पेपर्स और कुछ फाइल वर्क के माध्यम से जाने का अवसर।' 

यह भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय राजनयिक ने कोरोना को बताया 'बड़ी चुनौती', क्वाड से की संयुक्त रूप से वायरस से लड़ने की अपील

PM मोदी का आज का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो साल में अमेरिका की यह पहली यात्रा है, इस समय वहां की सत्ता भी बदल चुकी है। आज प्रधानमंत्री कई कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे। करीब 11 बजे विलार्ड होटल में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात होगी। पीएम मोदी करीब 12:30 बजे अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलने के लिए आइजनहावर एक्जक्यूटिव ऑफिस रवाना होंगे। 

इसके बाद शुक्रवार को पीएम मोदी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ पहली व्यक्तिगत द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और फिर क्वाड लीडर्स शिखर बैठक होगी। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएनजीए के 76वें सत्र को भी संबोधित करेंगे।

Advertisement

Published September 23rd, 2021 at 07:20 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo