Advertisement

Updated September 25th, 2018 at 08:37 IST

मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामला: अदालत ने चार आरोपियों की रिमांड अवधि बढ़ायी

सीबीआई ने चंद्रशेखर वर्मा के विरुद्ध चेरिया बरियारपुर थाना में आग्नेयास्त्र रखने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी..

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने यहां के एक बालिका गृह में लड़कियों के साथ यौन शोषण मामले में हाल ही में गिरफ्तार की गईं बाल संरक्षण इकाई की निलंबित सहायक निदेशक रोजी रानी सहित चार आरोपियों की सीबीआई रिमांड अवधि सोमवार को बढ़ा दी .

विशेष पोस्को अदालत के न्यायाधीश आर पी तिवारी ने गत 21 सितंबर को गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी रोजी रानी, वर्तमान में जेल में बंद मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के करीबी गुड्डू कुमार, विजय कुमार तिवारी और संतोष कुमार की रिमांड अवधि मामले में सुनवाई की अगली तारीख 28 सितंबर तक बढ़ा दी. सीबीआई द्वारा जांच के लिए आरोपियों की रिमांड की अवधि को बढ़ाने का आग्रह किया गया था.

रोज़ी रानी पर आरोप है कि उन्होंने 2015-17 के दौरान सामाजिक कल्याण विभाग में सहायक निदेशक के रूप में तैनात रहते हुए कुछ पीड़ितों की शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की थी..

यह भी देखें  - 26 साल पहले बनी इस फिल्म को देखकर आपको मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड की घटना याद आ जाएगी- VIDEO


रोजी को स्वयं सेवी संगठनों सेवा संकल्प एवं विकास समिति के निरीक्षण में लापरवाही बरतने के आरोप में गत अगस्त महीने में निलंबित कर दिया गया था..

विजय तिवारी, ब्रजेश ठाकुर के वाहन का चालक था जबकि गुड्डू उनके प्रात: कमल अखबार में मशीन सफाई का काम करता था तथा संतोष लीगल स्टाफ के तौर पर काम करता था..

बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा इस मामले को लेकर इस्तीफा दे चुकी हैं जबकि उनके पति चंद्रशेखर वर्मा अभी फरार चल रहे हैं..

सीबीआई ने चंद्रशेखर वर्मा के विरुद्ध चेरिया बरियारपुर थाना में आग्नेयास्त्र रखने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी..

बता दें CBI ने गुरुवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.  उन चार लोगों को सीबीआई असप्ताल लेकर आई थी, ये सभी मेडिकली फिट हैं. इनमें से एक है रोजी रानी , जो मुजफ्फरपुर में 2014 से 2018 तक समाज कल्याण के सहायक निदेशक पद पर तैनात थीं. कहा जा रहा है कि सारी गड़बडि़यां उसी समय की हैं और शिकायत करने पर भी रोजी रानी ने कोई कदम नही उठाया. हालांकि रोजी रानी ने ये जरूर कहा है कि मैंने मुंह खोला तो कइयों की जुबान बंद हो जाएगी.

मुजफ़्फरपुर बालिका गृह कांड में सीबीआई की ये पहली गिरफ्तारी है.  इससे पहले मामले में जिला पुलिस ने ब्रजेश ठाकुर सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जबकि एक आरोपी सीडब्ल्यूसी का अध्यक्ष अब भी फरार है.

(इनपुट - भाषा से भी )

 

 

 

Advertisement

Published September 25th, 2018 at 08:37 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo