Advertisement

Updated March 1st, 2019 at 15:13 IST

पाक का नाम लिए बिना सुषमा स्वराज ने कहा- दुनिया के लिए खतरा बन चुके आतंक को पनाह देने वालों को खत्म करना ही होगा

पाकिस्तान के कहने पर 1960 की ओआईसी बैठक में भारत को आमंत्रित नहीं किया गया था। 

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

अबु धाबी में शुक्रवार को इस्लामिक सहयोग संगठन ओआईसी की बैठक हुई । भारत की विदेश मंत्री को बतोर गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर आमंत्रित किया गया। सुषमा ने ओआईसी के मंच से पाक का नाम लिए बिना ही लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है, किसी धर्म के खिलाफ नहीं। इससे पूरी दुनिया संकट में है।

इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान का नाम तो नहीं लिया।  लेकिन आतंक को पनाह देने वाले पाक को अलग - थलक करने की बात कही। सुषमा ने कहा जो भी देश आंतकियों को पनाह देते हैं और उन्हें दुनिया के सामने लाना ही होगा, ताकि उस देश में मौजूद आतंकियों को मिल रही शरण पर रोक लगे । 

विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि साल 2019 बहुत महत्वपूर्ण है। इस साल भारत महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है। उन्होंने कहा महात्मा गांधी ने शांति और सद्भावना का संदेश दिया। मैं सवा अरब भारतीयों का अभिवादन करती हूं , जिसमें 185 करोड़ से अधिक मुस्लिम भाई -बहन शामिल हैं। हमारे मुस्लिम भाई और बहन भारत की विविधता का सूक्ष्म रूप हैं।

उन्होंने कहा कि यहां के यूएई और गल्फ देशों के साथ भारत के मजबूत और अच्छे संबंध हैं। भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि की वजह से संबंध और मजबूत हुए हैं। 

सुषमा स्वराज ने आतंक पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि आतंकवाद दुनिया के लिए खतरा बनता जा रहा है। हम सभी को इसके बार में गंभीरता से सोचने होगा । आतंकवाद जिंदगियां खत्म कर रहा है। क्षेत्रों को अस्थिर कर रहा है। इसके चलते दुनिया भर में मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी एक अकेले देश की नहीं है, हमें मिलकर इससे लड़ना होगा। हमारी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई है, किसी धर्म के खिलाफ नहीं है। इस्लाम धर्म शांत का संदेश देता रहा है।''

उन्होंने पाक का नाम लिए बिना कहा कि यदि हम इंसानियत को जिंदा रखना हैं, तो हमें उन देशों को चेतावनी दे देनी चाहिए जो आतंकवादियों को पनाह देते हैं और उन्हें फंड उपलब्ध कराते है। उन देशों से कह देना चाहिए कि वह आतंकियों को फंड देना बंद करे और उनके ठिकानों को ध्वस्त करें। 

पूरी दुनिया को पाकिस्तान का सच पता चल गया है। यही वजह है कि इस्लामिक देशों के ओआईसी की बैठक में भारत को गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर आंमत्रित किया गया।  इसके बाद पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि भारत की विदेश मंत्री को गेस्ट ऑफ ऑनर बुलाया गया , लिहाजा वह बैठक में शामिल नहीं होंगे। कुरैशी ने गुरुवार को कहा था, '' ओआईसी हमारा घर है, इसलिए वहां जाउंगा जरूर , लेकिन सुषमा के साथ कोई बातचीत नहीं होगी । '' 

बता दें पाकिस्तान के कहने पर 1960 की ओआईसी बैठक में भारत को आमंत्रित नहीं किया गया था। 
 

Advertisement

Published March 1st, 2019 at 15:04 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo