Advertisement

Updated December 15th, 2018 at 14:55 IST

क्रिश्चियन मिशेल की वकील का बड़ा बयान- "अगस्ता मामले में 'सोनिया गांधी' हो सकती हैं श्रीमती गांधी"

स एक्सक्लूसीव इंटरव्यू में उन्होंने अपने क्लाइंट( क्रिश्चियन मिशेल) से जुड़े कई मामलों में , साथ ही साथ गांधी परिवार के तथाकथित लिकों पर खुलकर बात की. 

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

देश के बहुचर्चित अगस्ता वेस्टलैंड केस में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाने के कुछ हफ्तों बाद क्रिश्चियन मिशेल के केस पैरवी करने वाली वकील रोजमैरी पातरेजी ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर- इन- चीफ अर्नब गोस्वामी से एक्सक्लूसीव बातचीत की. 

इस एक्सक्लूसीव इंटरव्यू में उन्होंने अपने क्लाइंट( क्रिश्चियन मिशेल) से जुड़े कई मामलों में के साथ गांधी परिवार के तथाकथित लिक पर खुलकर बात की. 

इंटरव्यू के दौरान अर्नब गोस्वामी ने कथित बिचौलिए द्वारा भारतीय जांच एजेंसियों का सहयोग नहीं करने की खबरों को लेकर सवाल किया तो रोजमैरी ने उल्टा सीबीआई और जांच एजेंसियों पर सवाल खड़े कर दिए. 

उन्होंने कहा,  "यह सच नहीं है कि वो सहयोग कर नहीं कररहे हैं. बल्कि पुलिस, सीबीआई और एजेंसियां ​​अपना काम ठीक से नहीं कर रही हैं. आज हम न्यायाधीश को यह बताएंगे कि सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ को लेकर हम खुश नहीं हैं. जांच एजेंसियों को अगर सच बाहर निकालना है तो उसके कई तरीकें हैं, लेकिन वो ऐसे तरीकों का इस्तेमाल नहीं कर सकती. वो मिशेल को परेशान कर रहे हैं. यही कारण है कि मैं यहां मानवाधिकारों के बारे में बात करने के लिए हूं"

रोजमैरी द्वारा इस बात का खुसाला करने के बाद कि मिशेल ने सीबीआई को बताया कि उनके पिता गांधी परिवार के बहुत करीबी थे और इंदिरा गांधी के साथ उनके अच्छे सबंध थे. उन्होंने आगे कहा कि दसअसल बेटे और पिता के अच्छे संबंध नहीं थे. उनके पिता एक अगल आदमी थे. वहीं मिशेल पूरी तरह से निर्दोष है. मिलान के कोर्ट को मिशेल के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला था. तो मैं उनके लिए आखरी वक्त तक लड़ूंगी. 

इस विशेष इंटरव्यू से सबसे बड़ा बात करने वाला बिंदु अगस्ता मामले में श्रीमती गांधी का उल्लेख था और यह भी बड़ा सवाल था कि ये नाम का व्यक्ति कौन है?

जब इस सवाल को लेकर पातरेजी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि  "यह एक सामान्य जानकारी है, मैं ये खुद कह सकती हूं कि अब वो और नहीं उड़ पाएंगी. वह इनमें से किसी भी हेलीकॉप्टर (एमआई 8) में उड़ नहीं पाएगी. तो इसलिए उन्होंने एक ट्रेंडर निकाला था. वे एक सुरक्षित हेलीकॉप्टर चाहते थे. मुझे पता है कि वे वीवीआईपी हेलीकॉप्टर चाहते थे. मुझे नहीं पता कि उस समय प्रधान मंत्री कौन थे. शायद यह श्रीमती गांधी थी. 

Advertisement

Published December 15th, 2018 at 14:36 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo