Advertisement

Updated September 21st, 2018 at 12:44 IST

शिवराज सिंह चौहान बोले, 'बिना जांच के नहीं होगी SC-ST एक्ट में गिरफ्तारी..'

चुनावी रैलियों में लोगों के विरोध को देखते हुए उनका ये ट्वीट आया है. शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि ''बिना जांच के SC/ST एक्ट में गिरफ्तारी नहीं होगी..

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने SC-ST एक्ट को लेकर एक ट्वीट किया है. बता दें, चुनावी रैलियों में लोगों के विरोध को देखते हुए उनका ये ट्वीट आया है. शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि ''बिना जांच के SC-ST एक्ट में गिरफ्तारी नहीं होगी.. मध्यप्रदेश में इस एक्ट का दुरुपयोग नहीं होगा..'' इसके साथ ही शिवराज ने कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगाए गए आरोपों को भी सिरे से नकारा.

उन्होंने छिंदवाड़ा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति विचारों के आधार पर होती है.. मैंने कभी किसी को लांछित नहीं किया.. कांग्रेस किस दिशा में राजनीति को ले जा रही है.. मध्य प्रदेश शांति का टापू रहा है. 

वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी के बीच किसी तरह का गठबंधन नहीं होने पर भी शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी ली है. शिवराज सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा.. ''कुछ लोग केले ले कर आगे-पीछे घूम रहे थे, लेकिन वह ये भूल गए थे कि हाथी के दांत खाने के कुछ और होते हैं और दिखाने के कुछ और..''

बता दें, कांग्रेस पार्टी बीजेपी से मुकाबला करने के लिए मायावती की पार्टी के साथ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव में गठबंधन करना चाहती थी. कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने मीडिया के सामने खुद इस बात को स्वीकार भी किया था लेकिन मायावती ने कांग्रेस को झटका देते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी के साथ हाथ मिला लिया.

छत्तीसगढ़ के चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर मायावती ने कहा कि 90 विधानसभा सीटों में से BSP 35 सीटों पर और अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ 55 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस पर मायावती ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो अजीत जोगी मुख्यमंत्री होंगे. 

Advertisement

Published September 21st, 2018 at 12:44 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo