Advertisement

Updated September 23rd, 2021 at 08:09 IST

अमेरिका में गूंजा 'मोदी-मोदी'! वाशिंगटन में भारतीय लोगों ने किया गर्मजोशी से स्वागत, PM ने जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी की अपनी यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे और क्वाड लीडर्स समिट में भाग लेंगे।

Reported by: Dalchand Kumar
Credit- ANI/@narendramodi/Twitter
Credit- ANI/@narendramodi/Twitter | Image:self
Advertisement

अमेरिका (America) के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi US Visit) का वाशिंगटन डीसी में हवाई अड्डे के बाहर भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी भारतीय नेता का स्वागत करने के लिए भारतीय समुदाय के सैकड़ों लोग वाशिंगटन डीसी (Washington DC) के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर इकट्ठा हुए। भारतीय अमेरिकियों की भीड़ ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए 'मोदी-मोदी' (Modi Modi Slogan) के नारे भी लगाए। इन लोगों को देख पीएम मोदी (PM Modi) से रहा नहीं गया और वो अपनी गाड़ी से निकलकर लोगों के बीच पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे PM मोदी, हुआ जोरदार स्वागत; जानें आज का पूरा कार्यक्रम

हल्की बारिश के बीच एयरपोर्ट पर लोग भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को पकड़कर जय जयकार करते और प्रधानमंत्री मोदी के वाशिंगटन डीसी पहुंचने का इंतजार करते दिखे। बाद में प्रधानमंत्री मोदी उनका स्वागत करने के लिए इंतजार कर रहे लोगों से मिलने के लिए अपनी कार से बाहर निकले। प्रधानमंत्री मुस्कुराते हुए और भारतीय समुदाय के सदस्यों से हाथ मिलाते हुए देखे गए।

PM मोदी से मिलने के लिए उत्साहित दिखे लोग

एक भारतीय अमेरिकी ने कहा, "हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखकर बहुत उत्साहित हैं। हमें बारिश में खड़े होने में कोई आपत्ति नहीं है। हम प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए उत्साहित हैं।" एक अन्य भारतीय ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने में पीएम मोदी की यात्रा "बहुत महत्वपूर्ण" होगी।

वाशिंगटन डीसी के होटल में भी मोदी का स्वागत

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में होटल पहुंचे। यहां भी भारतीय लोगों ने पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत किया। जैसे ही नरेंद्र मोदी होटल के अंदर पहुंचे, साड़ी पहने खड़ी महिलाओं ने प्रधानमंत्री का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

पीएम मोदी ने जताया आभार

वाशिंगटन में जोरदार स्वागत के लिए पीएम मोदी ने भी भारतीय-अमेरिकियों का आभार जताया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'वाशिंगटन डीसी में भारतीय समुदाय के गर्मजोशी से स्वागत के लिए आभारी हूं। हमारा प्रवासी हमारी ताकत है। यह सराहनीय है कि भारतीय प्रवासियों ने दुनिया भर में खुद को कैसे प्रतिष्ठित किया है।'

नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे और क्वाड लीडर्स समिट में भाग लेंगे। साथ ही व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। बाइडेन 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में पीएम मोदी की मेजबानी करेंगे, 20 जनवरी को बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली व्यक्तिगत मीटिंग होने जा रही है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका की फ्लाइट के दौरान पीएम मोदी की Candid Picture आई सामने, लिखा- 'पेपर वर्क करने का अच्छा मौका'

क्वाड लीडर्स समिट में भाग लेने के लिए अमेरिका रवाना होने से पहले,प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उनकी यात्रा संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का एक अवसर होगा।

Advertisement

Published September 23rd, 2021 at 08:06 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo