Advertisement

Updated September 11th, 2018 at 11:34 IST

राज ठाकरे का उद्धव पर तंज, कहा- 'शिवसेना की स्थिति 'कुत्ते' जैसी, जिसे नहीं पता किस तरफ देखना है'

सोमवार को राज ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि शिवसेना की स्थिति एक ऐसे कुत्ते की तरह है जिसे ये नहीं पता की उसे किस तरफ देखना है.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शिवसेना पर निशाना साधा है. बता दें, सोमवार को राज ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि शिवसेना की स्थिति एक ऐसे कुत्ते की तरह है जिसे ये नहीं पता की उसे किस तरफ देखना है. राज ठाकरे ने शिवसेना की तरफ से दिए गए उस बयान का पलटवार किया है जिसमें शिवसेना ने 'भारत बंद को फेल' बताया था. राज ठाकरे ने कहा, 'कुत्ते की एक ऐसी नस्ल होती है जिसे ये नहीं पता होता है कि उसे किस तरफ देखना है. ठीक वही स्थिति शिवसेना की है. जब उनके पैसे अटके होते हैं तो वो गठबंधन का रुख करते हैं और जब उनका काम पूरा हो जाता है तो वो चुप बैठ जाते हैं.'

''पूरा देश इसे चार सालों से देख रहा है. वो बस अपने मुखपत्र में पेट्रोल और डीजल के बारे में लिख रहे हैं. उनको ये नहीं पता है कि उन्हें क्या करना है उनको अब ज्यादा महत्व देने की कोई जरूरत नहीं है.'' राज ठाकरे ने भारत बंद के दौरान MNS कार्यकर्ताओं द्वारा निभाई गई भूमिका के लिए उनकी तारीफ भी की. इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं पर झूठे केस करने को लेकर बीजेपी को चेतावनी दी है.

उन्होंने कहा, 'जिस तरह से हमारे कार्यकर्ताओं पर झूठे केस किए जा रहे हैं बीजेपी को ये मालूम होना चाहिए कि एक दिन वो भी विपक्ष में बैठेंगे.' राज ठाकरे ने ये भी कहा है कि मौजूदा बीजेपी सरकार जो मुख्य रूप से मोदी और शाह के नेतृत्व में चल रही है वो कांग्रेस की सरकार से भी खराब है.

राज ठाकरे ने बीजेपी से पूछा, ''आज रविशंकर प्रसाद कह रहे हैं कि तेल के दामों को कंट्रोल करना सरकार के हाथों में नहीं है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी तब बीजेपी तेल के बढ़ते दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन क्यों कर रही थी?'' ''तेल की कीमतें आसमान छू रहीं हैं.. रुपया अपने निचले स्तर पर है.. लेकिन बीजेपी को अभी भी शर्म नहीं आ रही है.''   

बता दें, तेल के बढ़ते दामों और डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार गिरावट को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भारत बंद बुलाया था. भारत बंद के दौरान देश के कई हिस्सों में हिंसा देखी गई थी. कहीं स्कूली बसों को निशाना बनाया गया तो कहीं पेट्रोल पंप को.

Advertisement

Published September 11th, 2018 at 11:34 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo