Advertisement

Updated April 2nd, 2021 at 13:35 IST

ममता बनर्जी का नंदीग्राम से जीत का दावा; ओवैसी पर लगाया 'बीजेपी से पैसे लेकर' बंगाल में प्रचार करने का आरोप

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM and TMC leader Mamata Banerjee) ने रैली की।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM and TMC leader Mamata Banerjee) ने रैली की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर वार किया। साथ ही ममता ने दावा किया कि वो नंदीग्राम से चुनाव जीत रही हैं। बता दें, नंदीग्राम में एक अप्रैल को ही वोटिंग हुई थी जहां पर ममता का मुकाबला बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से है।

ममता ने रैली में कहा कि, 'मुझे पता है मैं चुनाव जीत रही हूं लेकिन मेरे साथ 200 से ज्यादा कैंडिडेट को जीतना पड़ेगा तभी हम सरकार बना पाएंगे। इसलिए आप सब अपना वोट जरूर डाले।'

''मैं नंदीग्राम से चुनाव जीत रही हूं। मुझे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।''

वहीं ममता बनर्जी ने AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर करारा प्रहार किया। ममता ने ओवैसी पर बीजेपी से पैसे लेकर राज्य में प्रचार करने का आरोप लगाया। ममता ने कहा, 'एक आदमी हैदराबाद से बीजेपी से पैसे लेकर बंगाल आया है। आप लोग उसे यहां अनुमति मत दो।'

पहले ओवैसी राज्य में कई सीटों पर चुनाव लड़ने वाले थे, लेकिन हाल ही में ओवैसी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी राज्य की 2-3 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी। राज्य में मुस्लिम वोट भी अधिक संख्या में हैं। यही कारण है कि ओवैसी अगर चुनाव लड़ेंगे तो मुस्लिम वोट बटेंगे जिसका फायदा बीजेपी को हो सकता है। इसलिए शुरूआत से ही ममता ओवैसी पर तीखा हमला कर रही हैं और उन्हें बीजेपी का एजेंट बता रही हैं। 

गौरतलब है कि एक अप्रैल को दूरसे चरण के लिए वोटिंग हुई थी। जिसमें नंदीग्राम की हाई प्रोफाइल सीट भी शामिल थी। जहां पर ममता का मुकाबला बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से है।बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमिल शाह ने बंगाल में अपनी रैली में दावा किया है कि ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव हार रही हैं। शाह ने ममता पर राज्य में विकास नहीं करने का आरोप लगाया है। 

वहीं नंदीग्राम के संग्राम की बात करें तो उस सीट पर साल 2016 में शुभेंदु अधिकारी ने जीत हासिल की थी। लेकिन अधिकारी उस दौरान ममता बनर्जी की पार्टी TMC का हिस्सा थे। लेकिन साल 2021 जनवरी के आते-आते शुभेंदु, ममता बनर्जी से नाराज हो गए हैं उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल: अमित शाह का दावा; कहा- कल हो गया तय, नंदीग्राम से दीदी हार रही हैं चुनाव
 

Advertisement

Published April 2nd, 2021 at 13:35 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

20 घंटे पहलेे
20 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo